Manoj Tiwari Daughter Singing Video: भोजपुरी जगत के मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी जितने शानदार गायक हैं, उतने ही लाजवाब अभिनेता भी हैं. राजनीति की दुनिया में भी उनका खूब दबदबा है. मनोज तिवारी की गायकी के लाखों चाहने वाले हैं. यूं तो मनोज तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से ही शानदार रही है लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पहली पत्नी रानी तिवारी से तलाक के बाद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) 10 साल तक अकेले रहे लेकिन दूसरी शादी के बाद उनकी लाइफ फिर एक बार ट्रैक पर आ गई. बेशक मनोज तिवारी अपनी जिंदगी में दूसरी शादी कर आगे बढ़ चले हो लेकिन इस बीच उनकी पुरानी जिंदगी का एक खास हिस्सा उनकी ताकत बने उनके साथ खड़ा रहा. हम बात कर रहे हैं उनकी सबसे बड़ी बेटी रीति तिवारी की.


बेहद सुरीली है मनोज तिवारी की बेटी की आवाज 


पिता मनोज तिवारी की ही तरह रीति तिवारी को भी सिंगिंग का खूब शौक है. जब भी मनोज तिवारी से उनकी बेटी के बारे में कोई सवाल पूछता है तो एक्टर प्राउड पिता की तरह अपनी बेटी की तारीफ के पुल बांधते नजर आते हैं. मनोज तिवारी को लॉकडाउन के दौरान पता चला था कि उनकी बेटी इतना खूबसूरत गाती हैं. जी हां लॉकडाउन के दौरान ही रीति का म्यूजिक में इंटरेस्ट बढ़ता चला गया, और वह अपनी सिंगिंग वीडियो शेयर करते हुए इंटरनेट पर छा गईं. मनोज तिवारी अपनी बेटी को गाता देख काफी खुश होते हैं और जोरों शोरों से उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. बेटी रीति तिवारी को गाता देख मनोज तिवारी पहले तो काफी शॉक्ड हो गए थे. उनके इस स्पेशल सरप्राइज़ ने मनोज तिवारी को काफी प्राउड फील करवाया था.






रीति तिवारी को गाते हुए सुना क्या ?
रीति तिवारी का इंस्टाग्राम खंगालेंगे तो आपको उनकी कई सिंगिंग वीडियोस देखने को मिलेंगी. साथ ही उनका ग्लैमरस अंदाज भी आपको अपना दीवाना बना देगा. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर रीति तिवारी की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर उनके 12000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी सिंगिंग वीडियोज देखना पसंद करते हैं. मनोज तिवारी की बेटी का लुक लॉकडाउन के दौरान एकदम बदल गया था. आप उन्हें उनकी पहले की तस्वीरों में नहीं पहचान पाएंगे.






यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का वीकेंड का वार'