Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की यूपी-बिहार समेत देशभर में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो जहां भी जाते हैं या फिर अगर कहीं उनका कोई प्रोग्राम होता है तो वहां उनको देखने और उनको सुनने के लिए भारी तादाद में लोग जमा हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही उनके हालिया इवेंट में भी देखने को मिला, जहां लोगों का इस कदर जमावड़ा लगा कि भीड़ भगदड़ में बदल गई और आखिर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.


रिपोर्ट्स के मुताबिक छठ पूजा को लेकर मंगलवार की रात बिहार के नवादा जिले के तिलैया गांव में खेसारी लाल यादव के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में खेसारी लाल यादव को देखने भारी तादाद में लोग पहुंचे. और कई लोग तो उन्हें देखने के लिए टावर और पेड़ भी चढ़ गए.


पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज


बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के पहुंचने के बाद रात को लगभग 12 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उन्हें देखने और सुनने के लिए नवादा समेत गया और झारखंड के कोडरमा जिले से भी लोग पहुंचे. वहीं प्रोग्राम के शुरू होने के कुछ ही देर बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ शांत नहीं हुई तो फिर आखिर में पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.


देखें घटना का वीडियो


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Video) के इस इवेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में कितने भारी तादाद में लोग पहुंच थे. साथ ही वीडियो में उन लोगों की भी झलक देखने को मिल रही है, जो टावर पर चढ़कर इस कार्यक्रम का मजा ले रहे थे.






यह भी पढ़ें-


भारत लौटने के बाद अब अपने पुराने अड्डे पर पहुंचीं Priyanka Chopra, कहा- ‘मैंने बहुत मिस किया’