Vikrant Singh Rajpoot ने बताया किसने किया भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम ? पवन-खेसारी की लड़ाई को लेकर कही ये बड़ी बात
Bhojpuri News: विक्रांत सिंह राजपूत से हुई एक खास बातचीत में उन्होंने अपनी संघर्ष भरी जिंदगी और कम काम करने की वजह बताई है.
![Vikrant Singh Rajpoot ने बताया किसने किया भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम ? पवन-खेसारी की लड़ाई को लेकर कही ये बड़ी बात Monalisa Husband Vikrant Singh Rajpoot Talks About PAwan Singh And Khesari Lal Yadav Fight Vikrant Singh Rajpoot ने बताया किसने किया भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम ? पवन-खेसारी की लड़ाई को लेकर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/95801f377b3d73a361786e13ebd67d5d1676545942238354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikrant Singh Rajpoot LAtest Interview: एक तरफ मोनालिसा छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमाते हुए सारी इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके पति विक्रांत (Vikrant Singh Rajpoot ) भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आ रहे हैं. आपने यह चीज महसूस की होगी कि विक्रांत अपने फिल्मी करियर में ज्यादा फिल्में और गाने नहीं करते वह बहुत सिलेक्टिव काम करते हैं. हाल ही में एबीपी से हुई बातचीत में विक्रांत सिंह ने अपने कम काम करने की वजह बताई है साथ ही साथ उन्होंने इस इंटरव्यू में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ऊपर भी खूब टिप्पणी की है विक्रांत अपने इस लेटेस्ट इंटरव्यू में क्या क्या कहा आइए बताते हैं आपको.
पवन -खेसारी पर क्या बोले विक्रांत
सबसे पहले बात करते हुए विक्रांत ने बताया कि वह घागरा चोली जैसे गाने बनाते बनाते थक चुके हैं. विक्रांत खुद को इस इंटरव्यू में आजमगढ़ के ठेठ भोजपुरिया बता रहे हैं. यह बात आप सभी जानते हैं कि विक्रांत कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं होते ऐसे में उन्होंने इस इंटरव्यू में उन सभी लोगों को लताड़ा है जो आज भी चोली, घाघरा, साड़ी जैसे टॉपिक पर गाने बनाए जा रहे हैं. विक्रांत सिंह राजपूत ने भोजपुरी सिनेमा में बन रहे कंटेंट पर यह बोला कि जिन सितारों की लंबी फैन फॉलोइंग है अगर वह सितारे अच्छा कंटेंट लेकर आए तो लोग क्यों नहीं देखेंगे.. विक्रांत ने बातों ही बातों में किसी नामी सितारे का नाम तो नहीं लिया लेकिन जवाब देते हुए नामी स्टार्स में हो रही भिड़त पर भी बहुत कुछ बोला है.
मोनालिसा यूं हुईं थी विक्रांत पर फिदा
विक्रांत ने इस इंटरव्यू में अपनी और मोनालिसा की लव स्टोरी पर से भी पर्दा उठाते हुए बताया कि कैसे दूल्हा अलबेला के सेट पर मोनालिसा उनसे इंप्रेस हो गई थीं. विक्रांत ने माना कि वह शुरुआती दौर में पत्नी मोनालिसा से कम टैलेंटेड थे, लेकिन वह अपनी चीजों को सुधारते गए और शायद यही वजह थी कि मोनालिसा उन पर फिदा हो गईं. मोनालिसा को साफ दिल और पक्की जुबां वाले लोग काफी पसंद हैं. विक्रांत ने उनकी इस आदत को देखकर बताया कि शायद उन्हें यही आदत उनमें भी भाग गई होगी कि यह जो कहता है वही करता है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ठुकराने की अफवाहों के बीच Samantha ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- 'आप नहीं जानते कि..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)