Monalisa Net Worth: भोजपुरी सिनेमा के चर्चित सितारों में एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम भी शामिल है. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में बड़ा और खास नाम कमाया है. भोजपुरी सिनेमा में काम करने के अलावा मोनालिसा ने टीवी सीरियल्स में काम करके भी पहचान बनाई. लेकिन असली पहचान उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली.


मोनालिसा अब तक कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज वे एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास सुख-सुविधा की हर एक चीज मौजूद है. वे करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब मोनालिसा दिन-रात काम करके 120 रुपये कमा पाती थीं.


16 की उम्र में होटल में किया काम






मोनालिसा का जन्म 21 नवंबर 1982 को बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. मोनालिसा ने सिर्फ 16 साल की उम्र में होटल में रिसेप्शनिस्ट के रुप में काम किया था. इसके बदले उन्हें सिर्फ 120 रुपये मिला करते थे.


बी-ग्रेड फिल्मों में भी करना पड़ा काम


बता दें कि मोनालिसा सबसे पहले एक ओड़िया भाषा के वीडियो में देखने को मिली थी. आज चाहे मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. हालांकि यह बात बहुत कम ही लोग जानते है कि मोनालिसा को कभी बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था. 


इन सीरियल्स में नजर आईं मोनालिसा






बता दें कि मोनालिसा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 10वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस में आने के बाद एक्ट्रेस को टीवी सीरियल्स में भी काम करने का मौका मिला था. मोनालिसा ने 'नजर 1' और 'नजर 2' सीरियल में काम किया है. इस शो में एक्ट्रेस ने डायन का किरदार निभाया था जो कि पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा मोनालिसा ने शो 'बेकाबू' में भी काम किया है. 


भोजपुरी डेब्यू फिल्म से बनी रातोंरात स्टार


मोनालिसा साल 2007 में आई अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 'कहां जइबा राजा नजरिया लड़ाइके' से ही स्टार बन गई थीं. निरहुआ संग उनकी यह पहली ही भोजपुरी फिल्म हिट रही थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्ट्रेस ने भोजपुरी के अलावा, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी, उड़िया और बंगाली भाषा की 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.


मोनालिसा की नेटवर्थ


कभी होटल में काम करके 120 रुपये कमाने वाली मोनालिसा आज 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. मोनालिसा एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.


यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में सिर से उठा पिता का साया, शादियों में गाना गाकर किया गुजारा, फिर ऐसे भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार बना यह अभिनेता