Mujhe Meri Biwi Se Bachao Trailer: अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें यहां
Mujhe Meri Biwi Se Bachao Trailer: इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हास्य और रोमांस से भरपूर है और दर्शकों को गुदगुदाने वाली है.
Mujhe Meri Biwi Se Bachao Trailer: भोजपुरी सिनेमा के चहेते अभिनेता अरविंद अकेला 'कल्लू', मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
ये ट्रेलर हास्य और रोमांस से भरपूर है और दर्शकों को गुदगुदाने वाली है. फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
क्या है फिल्म की कहानी
कहानी एक पति-पत्नी के रिश्ते की मजेदार उलझनों और उनके हास्यपूर्ण संघर्षों को दिखाती है. फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. दमदार डायलॉग, शानदार अभिनय और मजेदार कहानी इसे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए मनोरंजन का परफेक्ट डोज़ बनाते हैं.
देखें ट्रेलर
निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि फिल्म 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे.
राज किशोर प्रसाद ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने इस प्रोजेक्ट को जीवंत बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की है. उन्होंने विशेष रूप से अरविंद अकेला 'कल्लू', मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता के अभिनय की तारीफ की.
आपको बता दें कि इस फिल्म में अरविंद अकेला 'कल्लू' मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं. माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
संगीतकार ओम झा ने फिल्म के गानों को सुरों से सजाया है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने दिल को छूने वाले गाने लिखे हैं. छायांकन समीर सैयद और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है, जो फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं.
रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं. फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है, जो भोजपुरी सिनेमा में अपनी खास पहचान रखते हैं.
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की अपनी भाभी से भी चल रही है अनबन? श्रीमा ने पोस्ट शेयर कर किया मुंहतोड़ जवाब