Mahima Singh के दबंगई अंदाज पर मर मिटे सौरभ, वायरल हुआ लेटेस्ट विडियो
Bhojpuri News: मात्र 6 दिनों में 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
![Mahima Singh के दबंगई अंदाज पर मर मिटे सौरभ, वायरल हुआ लेटेस्ट विडियो Nazar Na Lag Jaaye Shilpi Raj and Saurabh Royale Mahima Singh New Bhojpuri Song 2022 Mahima Singh के दबंगई अंदाज पर मर मिटे सौरभ, वायरल हुआ लेटेस्ट विडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/b790a1a1ca9504da77fef539a0508fc11657955499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nazar Na Lag Jaaye Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) अपने तड़कते-भड़कते गानों से बड़े-बड़े गायकों को टक्कर दे रही हैं. शिल्पी राज का दिलफेक अंदाज देख फैंस उनपर लट्टू हुए फिरते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें शिल्पी राज ने सुरों की महफिल जमाई है. इस गाने में सौरभ और महिमा सिंह की धमाकेदार जोड़ी जमी है. महिमा सिंह (Mahima singh) इस वीडियो में दबंगई अंदाज में नजर आ रही हैं. पुलिस की वर्दी पहने हुए अपना दबदबा दिखा रही हैं. शिल्पी राज भोजपुरी जगत का मशहूर नाम बन गई हैं. जिनके गाने उनके नाम से चलते हैं. जी हां शिल्पी राज जैसे ही अपना कोई गाना रिलीज करती हैं, वह देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर आग की तरह फैल जाता है. शिल्पी राज की फैन फॉलोइंग थमने का नाम नहीं ले रही.
शिल्पी राज के वायरल हो रहे गाने का टाइटल नजर ना लग जाए रखा गया है. इस गाने को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है. लेकिन फिर भी इस गाने ने धूम मचा रखी है. इस गाने को आप यूबीटी म्यूजिक भोजपुरी पर सुन सकते हैं. मात्र 6 दिनों में इस गाने पर 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. शिल्पी राज के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जिसे देख वह फूली नहीं समा रहीं.
शिल्पी राज के साथ इस गाने में सौरभ ने सुरों की महफिल जमाई है. वैसे मानना पड़ेगा सौरभ है बड़े टैलेंटेड. क्योंकि इस वीडियो में सौरभ ने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग तो की ही साथ ही इस गाने में एक रैप भी गाया है. बता दें इस शानदार गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें:
Ek Villain Returns के गाने ‘शामत’ का टीजर रिलीज, फैंस पर चलेगा Tara Sutaria की आवाज का जादू
Urfi Javed के अतरंगी फैशन का हिस्सा बने Ranveer Singh! एक्ट्रेस ने इस बार कर डाला कुछ ऐसा कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)