Bhojpuri Song: पुलिस वाली के प्यार में दीवाने हो बैठे Saurabh Royale, कहने लगे - नजर ना लग जाये...
Bhojpuri News: सौरभ के चाहने वालों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आज हम सौरभ का धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसमें वह पुलिस वाली के प्यार में दीवाने हो बैठे हैं.
Saurabh Royale Hit Album 'Nazar Na Lag Jaaye' : भोजपुरी जगत के मशहूर अभिनेता सौरभ रोयले (Saurabh Royale) अपने गानों के चलते देशभर में पहचाने जाते हैं. भोजपुरी सिनेमा की धूम इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रही है. जहां पहले फिल्मी पार्टियों में पंजाबी गानों की धूम मचा करती थी, तो वहीं अब भोजपुरी गाने खूब चाव से सुने जाते हैं. सौरभ भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में से एक हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. सौरभ के चाहने वाले उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से जाने के लिए हमेशा बेताब नजर आते हैं. सौरभ के चाहने वाले ना सिर्फ उन के गानों को पसंद करते हैं, बल्कि उनके गानों का टकटकी लगाए इंतजार भी करते हैं. सौरभ के चाहने वालों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आज हम सौरभ का धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसमें वह पुलिस वाली के प्यार में दीवाने हो बैठे हैं.
यूं तो रोजाना सौरभ के हजारों गाने वाले होते हैं लेकिन इन दिनों जो गाना सौरभ का वायरल हो रहा है उस गाने का टाइटल नजर ना लग जाए रखा गया है. पुलिस वाले की वर्दी में महिमा सिंह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. सौरभ के गाने को खुद सौरभ और शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. यह गाना आप यूबीटी म्यूजिक भोजपुरी पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को रिलीज हुए 1 महीना हो चुका है, और इस 1 महीने में इस गाने ने 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
कुछ ही दिनों में यह गाना 6 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए रिकॉर्ड सेट कर देगा. वायरल हो रहे गाने में महिमा वर्दी पहने सौरभ को सलाखों के पीछे ले जाने आई हैं, लेकिन यहां पर तो कुछ और ही होता नजर आ रहा है. सौरभ को सलाखों के पीछे करने की बजाए महिमा तो उनके ख्वाबों में डूब गई हैं.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो