Akshara Singh की धुन पर Neelam Giri ने गिराईं बिजलियां, झुलनिया पर थिरके एक्ट्रेस के कदम
Bhojpuri News: वायरल हो रही वीडियो में नीलम गिरी के एक्सप्रेशन काफी कातिलाना हैं. नीलम गिरी का कातिलाना अंदाज हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बना रहा है.

Neelam Giri shares latest video on Instagram: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी जगत का वह बड़ा नाम हैं जिनके गाने सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह ने अपना एक नया गाना रिलीज किया है जिसका टाइटल झुलनिया रखा है. आपने शायद ही कभी ऐसा देखा होगा जब कोई नामचीन एक्ट्रेस दूसरी नामचीन एक्ट्रेस के गानों को प्रमोट करती होगी. लेकिन आज हमें भोजपुरी सिनेमा में वही रंगीन नजारा देखने को मिला है. जहां अक्षरा सिंह की धुन पर नीलम गिरी ने बिजलियां गिराईं हैं. नीलम गिरि (Neelam Giri) ने अक्षरा सिंह की इस वीडियो पर रील बनाकर फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वह मिरर के सामने नैन मटक्का करती नजर आ रही हैं. वायरल हो रही वीडियो में नीलम गिरी के एक्सप्रेशन काफी कातिलाना हैं. नीलम गिरी का कातिलाना अंदाज हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बना रहा है.
झुलनिया के बोल पर नीलम गिरी के कमाल के एक्सप्रेशन किसी को भी अपना कायल बना सकते हैं. वायरल हो रही वीडियो में नीलम गिरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. साथ ही कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने एक्ट्रेस का नूर खिला-खिला दिखाई दे रहा है. नीलम गिरी ने इस वीडियो में रंग बिरंगी चूड़ियां पहन लोगों का दिल धड़का डाला है.
View this post on Instagram
नीलम गिरी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में झुलनीय के आगे हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है. साथ ही अक्षरा सिंह को टैग भी किया. नीलम गिरी के इस जेस्चर को देख अक्षरा सिंह ने उनकी इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर पोस्ट कर उनका धन्यवाद किया. लगातार नीलम के चाहने वाले इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
KBC 14: इस वजह से हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से डर गए अमिताभ बच्चन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

