Shristi Uttarkhandi ने लहराया हुस्न का परचम, नीलकमल का हिट हुआ म्यूजिक एल्बम
Bhabhi ka Nabhi: सृष्टि उत्तराखंडी को देखने के लिए लाखों दर्शक खिंचे चले आ रहे हैं. शिल्पी राज आवाज का जादू चलाते हुए दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं.
Neelkamal Singh and Shilpi Raj Bhojpuri New Song: भोजपुरी जगत का जाना माना नाम नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) आए दिन इंटरनेट पर धमाल मचाते दिखते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर इनका डंका बज रहा है. इनका यह गाना बेशक 7 महीने पुराना है, लेकिन इस गाने ने आज फिर एक बार खूब धूम मचाई हुई है. नीलकमल सिंह का मदमस्त अंदाज साथ ही शिल्पी राज की सुरीली आवाज किसी का भी दिल पिघला सकती है. 7 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने का टाइटल भाभी का नाभि रखा गया है. इस गाने में शिल्पी राज की धुन पर सृष्टि उत्तराखंडी ने अपनी कातिलाना अदाओं से वीडियो का तापमान बढ़ा दिया है. कभी काले लिबास में तो कभी लाल लिबास में सृष्टि उत्तराखंडी ने अपने हुस्न का परचम लहराया है. सृष्टि उत्तराखंडी को देखने के लिए लाखों दर्शक खिंचे चले आ रहे हैं. शिल्पी राज जहां आवाज का जादू चलाते हुए दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं. तो वहीं सृष्टि उत्तराखंडी अपनी कातिल अदाओं से सबको घायल कर रही हैं.
नीलकमल सिंह का यह गाना नीलकमल बीट्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज हुए थोड़ा वक्त बीत चुका है. लेकिन इस गाने की धूम अभी भी इंटरनेट पर सुनाई दे रही है. इस गाने के छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उनके चाहने वाले इसे वायरल कर रहे हैं. जब तक फिल्मी पार्टियों में नीलकमल सिंह की आवाज गूंजती नहीं, तो वो पार्टी अधूरी सी लगती है.
नीलकमल सिंह का यह गाना जल्द ही 3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने जा रहा है. फिलहाल इस गाने पर 2.7 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लाखों दर्शक नीलकमल सिंह पर प्यार लुटाते हुए उनकी इस वीडियो को लाइक और कमेंट तो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' Prabhas के साथ काम करना चाहते हैं कन्नड़ स्टार Kiccha Sudeep, सामने रखी ये एक बड़ी शर्त!
तीसरी बार मां बनीं 'बिग बॉस 8' फेम Dimpy Ganguly, वाटर बर्थ के बारे में खुलकर बताया अपना अनुभव