Neelkamal singh के कूल लुक पर फ़िदा हुईं सृष्टि उत्तराखंडी, वायरल वीडियो में दमदार लगी इनकी केमिस्ट्री
Bhojpuri News: नीलकमल सिंह इस एलबम में सृष्टि उत्तराखंडी के साथ दमदार केमिस्ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा यह गाना 9 महीने पहले लॉन्च किया गया था.
Neelkamal Singh Latest Bhojpuri Song Loved By Fans: नीलकमल सिंह भोजपुरी सिनेमा के उभरते चेहरे हैं. नीलकमल सिंह जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे अभिनेता भी हैं. नीलकमल सिंह (Neelkamal singh) के गानों का इंतजार उनके चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं.नीलकमल सिंह के गाने आए दिन मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते नजर आते हैं. वह हर दूसरे हफ्ते अपने दर्शकों को अपने नए गाने का तोहफा देते हैं.
इन दिनों सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ नीलकमल सिंह का एक गाना खूब चर्चा में छाया हुआ है. वायरल हो रहा यह गाना 9 महीने पहले लॉन्च किया गया था. इस गाने ने उस दौरान खूब धूम मचाई थी और फिर एक बार सोशल मीडिया के गलियारों पर इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स वायरल होती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे गाने का टाइटल बगलवाली रखा गया है. नीलकमल सिंह इस एलबम में सृष्टि उत्तराखंडी के साथ दमदार केमिस्ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं . नीलकमल सिंह और श्रृष्टि उत्तराखंडी को एक साथ देखने के लिए उनके चाहने वालों ने लंबे वक्त से इंतजार किया था, तब जाकर यह दोनों सितारे एक साथ एल्बम में नजर आए थे. नीलकमल सिंह के गाने को 9 महीने में 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर लाखों दर्शक अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को सुपरहिट बनाने में केवल नीलकमल सिंह का हाथ नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम का हाथ है. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वायरल हो रहे गाने को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. यह गाना देखते ही देखते सुपर डुपर हिट हो चुका है और लगातार दर्शकों का प्यार बटोर रहा है.
अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!
स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस