Bhojpuri Song: मां शेरावाली की भक्ति में लीन हुए Neelkamal Singh, मंदिर में मां का नाम जपते दिखे एक्टर
Bhojpuri News: मंदिर में माता की मूर्ति के सामने नीलकमल माथा टेकते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में खुशी तिवारी ने नीलकमल सिंह के साथ मां शेरावाली की पूजा की है.
Neelkamal singh Bhojpuri Bhakti Song: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह मां शेरावाली के बड़े भक्त हैं. नीलकमल ने 4 दिन पहले सारेगामा हम भोजपुरी पर मां शेरावाली के नाम से अपना नया गाना रिलीज किया है. इस गाने का टाइटल ‘माई शेरावाली हई‘ रखा गया है. वायरल हो रहे गाने में नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) खुशबू तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं.
नीलकमल सिंह इस वीडियो में मां शेरावाली के मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. मां शेरावाली का नाम जपते हुए नीलकमल सिंह ने गले में उनकी चुनरी डाली हुई है. साथ ही मंदिर में माता की मूर्ति के सामने नीलकमल माथा टेकते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में खुशी तिवारी ने नीलकमल सिंह के साथ मां शेरावाली की पूजा की है.
नीलकमल सिंह अक्सर भोजपुरी सिनेमा में अपने नए गानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उनका यह गाना भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दर्शकों ने इस गाने पर इतना प्यार लुटाया है कि इस गाने ने यूट्यूब की ट्रेंडिंग सॉन्ग लिस्ट में नंबर 22 पर अपनी जगह बना ली है. 64000 से भी ज्यादा लोगों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाया है. साथ ही कमेंट बॉक्स में मां के नाम का डंका बजता दिख रहा है.
नीलकमल सिंह के इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को कोरियोग्राफ विकी ने किया है. यह गाना सुपर डुपर हिट हो चुका है . इससे पहले भी नीलकमल सिंह अपने दर्शकों के लिए और मां शेरावाली के भक्तों के लिए कई ऐसे ही कई शानदार गाने लेकर आ चुके हैं. और इन सभी गानों पर फैंस ने बेशुमार प्यार की बारिश की है.
ये भी पढ़ें:-