Neelkamal Singh को मिला प्यार में धोखा, टूटे दिल से गाया एक्टर ने ये गाना
Bhojpuri Song 2022: नीलकमल सिंह इस गाने के जरिए उन सभी चीजों को बताने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो इस हसीना के दीवाने बने हैं.
Neelkamal Singh Hit song Darad Dil Ke Badha Ke Gail : नीलकमल सिंह भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर हैं. नीलकमल सिंह ( Neelkamal Singh) के कई गाने आपने इंटरनेट पर वायरल होते देखे होंगे. हर दूसरे दिन अपने नए गानों के साथ दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करने वाले नीलकमल सिंह इन दिनों अपने इमोशनल गानों से सब को रुलाते नजर आ रहे हैं. बीते 2 दिनों से नीलकमल सिंह के कई पुराने गाने वायरल हो रहे हैं. जिसमें नीलकमल सिंह रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं. या तो उनका किसी ने उनका दिल तोड़ा होता है या तो कोई उनके जख्मों को कुरेद कर चला जाता है. नीलकमल सिंह का हाल इस वीडियो में बेहाल नजर आ रहा है. लेकिन इनका यह गाना इनके बेहाल हाल की वजह से धमाल मचाता दिखाई दे रहा है. 7 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने ने मिलियंस में व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. वायरल हो रहे गाने का टाइटल दर्द दिल के बढ़ा के गईल रखा गया है.
नीलकमल सिंह इस गाने के जरिए उन सभी चीजों को बताने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो इस हसीना के दीवाने बने हैं. लेकिन बाद में नीलकमल का हाल इस वीडियो में बेहाल नजर आ रहा है, क्योंकि वीडियो में नीलकमल सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि ये हसीना जो गई है और दर्द दिल के बढ़ा के गई है.
सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ यह गाना 8.5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. वायरल हो रहा यह गाना खूब धूम मचा रहा है और अगर आपका दिल भी टूटा है तो यकीनन आपको भी ये गाना खूब पसंद आने वाला है. नीलकमल ने इस वीडियो में कमाल की गायकी के साथ कमाल की अदाकारी भी दिखाई है.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड