Bhojpuri Song: बाबा भोले के नाम Neelkamal Singh का नया गाना, श्रृष्टि उत्तराखंडी ने भी मचाया धमाल
New Bhojpuri Song 2022: इस गाने को रिलीज हुए मात्र 3 घंटे का वक्त हुआ है, फिर भी इस गाने ने हजारों व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं.
![Bhojpuri Song: बाबा भोले के नाम Neelkamal Singh का नया गाना, श्रृष्टि उत्तराखंडी ने भी मचाया धमाल Neelkamal Singh hit song Math Pa Mahadev Shrishti Uttarakhandi New Bhojpuri Song 2022 Bhojpuri Song: बाबा भोले के नाम Neelkamal Singh का नया गाना, श्रृष्टि उत्तराखंडी ने भी मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/14dc28a0a8313c4f56b39e6313e3d1fe1657866417_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelkamal Singh Shiv Song Math Pa Mahadev : भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) आए दिन अपने दर्शकों के लिए कोई ना कोई नया गाना रिलीज करते नजर आते हैं. हाल ही में नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी (Shrishti Uttarakhandi) का नया गाना रिलीज हुआ है. जिसमें वह बाबा भोले के फैन बने नजर आ रहे हैं. सारेगामा हम भोजपुरी पर नीलकमल सिंह का यह नया गाना रिलीज कर दिया गया है . इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाना शुरू कर दी है. वायरल हो रहे वीडियो में नीलकमल सिंह भोले बाबा के लिबास में खूब नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. नीलकम सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी की यह धमाकेदार जोड़ी सोशल मीडिया पर कोहराम मचाती नजर आ रही है. नीलकमल सिंह का यह धमाकेदार गाना दर्शकों को उनके साथ झूमने पर मजबूर कर रहा है.
इस गाने को रिलीज हुए मात्र 3 घंटे का वक्त हुआ है, फिर भी इस गाने ने हजारों व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. इस गाने का टाइटल माथ पे महादेव (Math Pa Mahadev) रखा गया है. इस गाने को 3 घंटे को 83000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर अपने प्यार की बरसात की है. नीलकमल सिंह का यह शानदार अंदाज देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं.
नीलकमल सिंह बाबा भोले के कितने बड़े भक्त हैं इस बात का अंदाजा तो आपको यह वीडियो देख कर पता चल ही गया होगा. नीलकमल सिंह भगवान शिव को खूब मानते हैं. और उनकी खूब पूजा भी करते हैं. ऐसे में अपने भोले बाबा के लिए नीलकमल सिंह ने मजेदार गाना तैयार किया है. नीलकमल सिंह के शानदार गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. सृष्टि उत्तराखंडी ने भी भोले बाबा के गीत पर खूब डांस किया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)