Neelkamal Singh के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ 'रोगी कमरिया के', 24 घंटे में तोड़ डाले व्यूज के सभी रिकॉर्ड
Bhojpuri News: वायरल होने के साथ ही इस गाने ने तीन लाख से ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं और लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है.
![Neelkamal Singh के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ 'रोगी कमरिया के', 24 घंटे में तोड़ डाले व्यूज के सभी रिकॉर्ड Neelkamal Singh Rogi Kamriya Ke Bhojpuri Hit Song 2022 loved by fans Neelkamal Singh के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ 'रोगी कमरिया के', 24 घंटे में तोड़ डाले व्यूज के सभी रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/e0219740f9d58b9dbea5766eb026ccf01663323349942354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelkamal Singh Bhojpuri Song with Shrishti Uttrakhandi: भोजपुरी जगत के मशहूर गायक और अभिनेता नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपने रोमांटिक गानों के चलते यंगस्टर्स के दिलों पर राज करते नजर आते हैं. नीलकमल सिंह ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. नीलकमल सिंह ने अपने अधिकतर गाने खुदके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए हैं. यूट्यूब पर लगातार वायरल हो रहे गानों में से एक गाना नीलकमल सिंह का भी है.
नीलकमल सिंह के इस गाने का टाइटल- रोगी कमरिया के- रखा गया है. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ मशहूर अदाकारा सृष्टि उत्तराखंडी नजर आ रही हैं. सृष्टि उत्तराखंडी ने इस गाने में अपने धमाकेदार डांस से गर्दा उड़ा डाला है. यह पहली दफा नहीं है जो नीलकमल सिंह का कोई भी गाना रिलीज होने के साथ ही इतना वायरल हुआ हो. नीलकमल सिंह के अधिकतर गाने ऐसे ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं.
वायरल होने के साथ ही इस गाने ने तीन लाख से ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं और लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी की दमदार केमिस्ट्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए नीलकमल सिंह के गाने को सुपर हिट बना डाला है.
नीलकमल सिंह के इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक विकाश यादव ने दिया है. ये गाना आप अपनी प्ले लिस्ट में ऐड कर दिन-रात सुन सकते हैं. नीलकमल सिंह के इस गाने को सुन कोई उन्हें सुपरस्टार बुला रहा है, तो कोई इनकी और सृष्टि की केमिस्ट्री को लाजवाब बता रहा है.
यह भी पढ़ें-
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी
Salman Khan के साथ एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं Ali Abbas Zafar, कहा- स्क्रिप्ट पर शुरू हो गया काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)