Shristi के साथ छज्जे-छज्जे का रोमांस रचाते नजर आए Neelkamal Singh, देखें रोमांटिक वीडियो
Bhojpuri Song: वायरल हो रही वीडियो में नीलकमल सिंह का स्टाइल और फैशन सबकी निगाहें अपनी और खींच रहा है.
![Shristi के साथ छज्जे-छज्जे का रोमांस रचाते नजर आए Neelkamal Singh, देखें रोमांटिक वीडियो Neelkamal Singh Shilpi Raj Kamariya Dole Shristi Bhojpuri Song 2022 Shristi के साथ छज्जे-छज्जे का रोमांस रचाते नजर आए Neelkamal Singh, देखें रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/fd3ce4df71360e87b1055b7b966f43f11666172077005354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelkamal Singh and Shilpi Raj Trending Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के चाहने वालों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दर्शकों को उनके धमाकेदार गाने काफी पसंद आ रहे हैं. इसी बीच नीलकमल सिंह का एक गाना यूट्यूब पर भी खूब धमाल मचाता दिख रहा है. लेटेस्ट वीडियो में नीलकमल सिंह सृष्टि उत्तराखंडी के साथ छज्जे छज्जे पर रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को दर्शकों का ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि देखते ही देखते यह गाना मिलियन क्लब में शुमार हो गया. नीलकमल सिंह के गाने को उनके साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को अभी तक 2 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 44000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाया है. आप भी नीलकमल सिंह का यह धमाकेदार गाना वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.
वायरल हो रही वीडियो में नीलकमल सिंह का स्टाइल और फैशन सबकी निगाहें अपनी और खींच रहा है. तड़कते भड़कते कपड़ों के साथ नीलकमल सिंह ने फैशन के मामले में रणवीर सिंह को पीछे छोड़ दिया है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल कमरिया डोले रखा गया है. इस गाने में नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंड की दमदार कैमिस्ट्री देखने को मिली है.
भोजपुरी सिनेमा के बड़े-बड़े सितारों को नीलकमल सिंह ने अपनी दमदार गायकी से पीछे छोड़ दिया है. नीलकमल सिंह की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस गाने को भी नीलकमल सिंह के चाहने वालों ने मिनटों में वायरल कर दिया है. इस गाने को नीलकमल सिंह ने शिल्पी राज के साथ गाया है. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे .हैं इस गाने को म्यूजिक सत्येंद्र ने दिया है.
ये भी पढ़ें:-Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने अतरंग अंदाज में पहना शर्ट, वीडियो देख यूजर्स ने कहा-'धोखा है ये तो'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)