New Year 2025: ब्लैक ड्रेस में छाईं मोनालिसा, अक्षरा सिंह ने सजाई सुरों की महफिल, भोजपुरी सितारों ने ऐसे किया नए साल का वेलकम
New Year 2025: भोजपुरी स्टार्स ने भी नए साल का बाहें खोलकर वेलकम किया है. अक्षरा सिंह, मोनालिसा, पवन सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक ने फैंस को न्यू ईयर विश किया है और जश्न की झलक दिखाई है.
Bhojpuri Celebs New Year Wishes: पूरी दुनिया आज नए साल का जश्न मना रही है. 2024 को अलविदा कह अब आम लोगों से लेकर स्टार्स तक ने धूमधाम से नए साल का वेलकम किया है. बॉलीवड से लेकर साउथ और तो और भोजपुरी सितारे भी नए साल के खुमार में हैं. जहां पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी ने फैंस को न्यू ईयर विश किया है तो वहीं मोनालिसा और अक्षरा सिंह ने नए साल को सेलिब्रेट किया है.
अक्षरा सिंह ने न्यू ईयर ईव पर खास सेलिब्रेशन रखी. उन्होंने अपने पिता, परिवार और दोस्तों के साथ घर में ही सुरों की महफिल सजाई. इस खास मौके पर अक्षरा ने वाइन कलर का शरारा सूट पहना और इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर नए साल के जश्न की झलक अपने फैंस को दिखाई है. अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- खुशियां, मैं बस थैंक्यू कहना चाहती हूं.
View this post on Instagram
मोनालिसा
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा ने भी नए साल को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने 31 दिसंबर की शाम अपने दोस्तों के नाम की. ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में वे बला की हसीन दिख रही हैं. इस दौरान वे एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के साथ एंजॉय करती दिखाई दीं.
View this post on Instagram
दिनेश लाल यादव निरहुआ
दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों ऋषिकेश में हैं जहां वे भगवान की आस्था में लीन हैं. नए साल पर निरहुआ ने राम झूला से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहते हैं- 'नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर.'
View this post on Instagram
अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू ने नए साल की शुरुआत मंदिर के दर्शन के साथ की है. माथे पर चंदन और टीका लगाए एक्टर ने मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- कृपा बनवले रहिह ए प्रभु जी. आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
पवन सिंह
पावर स्टार पवन सिंह ने एक हैप्पी न्यू ईयर वाले पोस्टर के साथ फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. इसमें लिखा है- 'नई उमंग और नई उत्साह के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. ये नूतन वर्ष आप सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ और समृद्धि लाए.'
View this post on Instagram
काजल राघवानी
एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खुली बाहों के साथ नए साल का वेलकम किया है. एक्ट्रेस ने अपने घर की छत से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बाहें फैलाए पोज देती दिख रही हैं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'स्वागत है आपका 1/01/2025, प्यार, विश्वास और फिर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने और एक नए सफर के लिए मैं तैयार हूं.'
View this post on Instagram
काजल ने आगे लिखा- 'नए साल के साथ नई उम्मीदें, नए विचार और हमारी लाइफ को बेस्ट बनाने के नए मौके आते हैं. आप अपनी जिंदगी में जो चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए शक्ति और दृढ़ संकल्प की कामना करते हैं. मेरे प्यारे दोस्तों और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. बप्पा हम सब पर कृपा करें. हर हर महादेव. श्रीकृष्ण हरे. राधे राधे.'
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn New Year Celebration: अजय देवगन ने बेटे युग के साथ की मस्ती, काजोल ने शेयर किए ननद संग स्पेशल मोमेंट