Bhojpuri Celebs New Year Wishes: पूरी दुनिया आज नए साल का जश्न मना रही है. 2024 को अलविदा कह अब आम लोगों से लेकर स्टार्स तक ने धूमधाम से नए साल का वेलकम किया है. बॉलीवड से लेकर साउथ और तो और भोजपुरी सितारे भी नए साल के खुमार में हैं. जहां पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी ने फैंस को न्यू ईयर विश किया है तो वहीं मोनालिसा और अक्षरा सिंह ने नए साल को सेलिब्रेट किया है.
अक्षरा सिंह ने न्यू ईयर ईव पर खास सेलिब्रेशन रखी. उन्होंने अपने पिता, परिवार और दोस्तों के साथ घर में ही सुरों की महफिल सजाई. इस खास मौके पर अक्षरा ने वाइन कलर का शरारा सूट पहना और इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर नए साल के जश्न की झलक अपने फैंस को दिखाई है. अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- खुशियां, मैं बस थैंक्यू कहना चाहती हूं.
मोनालिसा
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा ने भी नए साल को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने 31 दिसंबर की शाम अपने दोस्तों के नाम की. ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में वे बला की हसीन दिख रही हैं. इस दौरान वे एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के साथ एंजॉय करती दिखाई दीं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ
दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों ऋषिकेश में हैं जहां वे भगवान की आस्था में लीन हैं. नए साल पर निरहुआ ने राम झूला से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे कहते हैं- 'नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर.'
अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू ने नए साल की शुरुआत मंदिर के दर्शन के साथ की है. माथे पर चंदन और टीका लगाए एक्टर ने मंदिर से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- कृपा बनवले रहिह ए प्रभु जी. आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
पवन सिंह
पावर स्टार पवन सिंह ने एक हैप्पी न्यू ईयर वाले पोस्टर के साथ फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. इसमें लिखा है- 'नई उमंग और नई उत्साह के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. ये नूतन वर्ष आप सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ और समृद्धि लाए.'
काजल राघवानी
एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खुली बाहों के साथ नए साल का वेलकम किया है. एक्ट्रेस ने अपने घर की छत से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बाहें फैलाए पोज देती दिख रही हैं. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'स्वागत है आपका 1/01/2025, प्यार, विश्वास और फिर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने और एक नए सफर के लिए मैं तैयार हूं.'
काजल ने आगे लिखा- 'नए साल के साथ नई उम्मीदें, नए विचार और हमारी लाइफ को बेस्ट बनाने के नए मौके आते हैं. आप अपनी जिंदगी में जो चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए शक्ति और दृढ़ संकल्प की कामना करते हैं. मेरे प्यारे दोस्तों और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. बप्पा हम सब पर कृपा करें. हर हर महादेव. श्रीकृष्ण हरे. राधे राधे.'
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn New Year Celebration: अजय देवगन ने बेटे युग के साथ की मस्ती, काजोल ने शेयर किए ननद संग स्पेशल मोमेंट