Nidhi Jha and Yash Kumar Cute Chemistry Video: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी क्यूटेस्ट जोड़ी का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में टॉप पर यश कुमार और निधि झा (Nidhi Jha) का नाम शुमार होता है. एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद निधि झा और यश कुमार ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया और आज यह कपल सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करता नजर आता है. निधि झा यश कुमार की दमदार केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों को खूब पसंद आई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश कुमार के हर एक कदम पर निधि झा अपनी नजरें जमाए रखती हैं. जी हां यह बात बिल्कुल सही है, और इस बात को साबित करने के लिए हम आपके लिए इनकी एक क्यूट सी वीडियो भी लेकर आ चुके हैं.


यश कुमार (Yash Kumar) ने हाल ही में निधि झा के साथ एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें यश कुमार काफी डरे सहमे नजर आ रहे हैं. पत्नी व्रता पति की तरह यश कुमार बीवी निधि झा की सारी बातें मानते दिख रहे हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर एक रील ट्रेंड कर रही है जिसमें कोई यश कुमार से पूछता है कि क्या आपकी बीवी आपको कंट्रोल करती है... ऐसे में जवाब तो यश कुमार को देना था, लेकिन यहां जवाब निधि झा देती हैं. एक्ट्रेस बोलती हैं कि- बोलो बेबी मैं आप को कंट्रोल नहीं करती.. फिर क्या यश कुमार डरे सहमे बीवी के जवाब पर हामी भर देते हैं.






इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यश कुमार ने कैप्शन में लिखा- जी बिल्कुल नहीं... यश कुमार और निधि झा का ये मस्ती भरा वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है... इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए निधि झा यश कुमार से पूछती है कि बेबी मैं तो अच्छी बीवी हूं ना... लगातार सोशल मीडिया पर निधि झा और यश कुमार की ये वीडियो वायरल हो रही है. फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी बनाकर शेयर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Kartik Akshay: अक्षय कुमार से पहले कार्तिक आर्यन को मिला था करोड़ों का ये ऑफर, ठुकराने की वजह जीत लेगी फैंस का दिल