Yash Kumarr Birthday: पति यश के पैर छूकर निधि झा ने यूं मनाया शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन, बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल
Nidhi Jha Post: निधि झा से दूसरी शादी के बाद यश कुमार अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. देखिए एक्ट्रेस ने बर्थडे विश करते हुए पोस्ट में क्या कुछ लिखा.
Nidhi Jha Shares Special birthday note for Yash kumarr: यश कुमार 12 फरवरी को अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए हैं. यश कुमार अपना 38वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं. दूसरी पत्नी निधि झा ने अपने पति यश कुमार (Yash Kumarr) को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए एक स्पेशल सरप्राइज प्लान किया था. निधि झा तीन केक के साथ यश कुमार के सेट पर पहुंच गई थी और उन्हें सबके सामने सरप्राइज दिया. सबसे पहले तो निधि झा ने उन्हें टाइट हग देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी, साथ ही केक कट करने के बाद उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. यश कुमार के जन्मदिन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
निधि झा ने दिया यश को सरप्राइज़
इस बर्थडे वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही निधि झा (Nidhi Jha) ने यश कुमार के लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट भी लिखा है. निधि झा ने बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -प्रिय पति आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. जितना कहूं आप के बारे में उतना कम है. शायद मैंने पिछले जन्म में कुछ अच्छा किया था जो मुझे आप मिले. हर दिन जब भी मैं उठती हूं तो मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे जिंदगी में इतना केयरिंग पार्टनर दिया है. आप इतने सेल्फलेस और इतने सच्चे दिल के कैसे हो सकते हैं. आप मेरे एंजल हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं खुद को आपकी पत्नी बुला सकती हूं.
View this post on Instagram
यश कुमार का 38वां जन्मदिन
निधि झा ने इस बर्थडे पोस्ट में आगे लिखा - हैप्पी बर्थडे उस आदमी को जो सबसे प्यारा और शांत स्वभाव का है. आई लव यू बाबू. एक जन्म तो क्या मैं हर जन्म में आपकी बीवी बनना चाहती हूं...निधि झा की इस बर्थडे पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हुए यश कुमार ने भी अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराया है. यश कुमार ने कमेंट कर लिखा - बस कर रुलाओगी क्या... मैं भी किस्मत वाला हूं जो आप जैसी पत्नी मिली है मुझे...लव यू ढेर सारा.