Amrapali Dubey Birthday: आम्रपाली दुबे को निरहुआ ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो शेयर कर बोले - ‘सपनों की रानी..'
Amrapali Dubey Birthday: भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर दिनेश लाल यादव ने उनके लिए एक खास वीडियो शेयर किया है.

Amrapali Dubey Birthday: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हर कोई एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए बधाई देता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव ने भी आम्रपाली को खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में नजर आए थे निरहुआ-आम्रपाली
दरअसल निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एकसाथ फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में काम किया था. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. दोनों की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. तभी से भोजपुरी में दोनों की जोड़ी भी फेमस हो गई और आम्रपाली और निरहुआ के बीच भी गहरी दोस्ती हो गई. इस फिल्म के दोनों की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई औऱ वो सभी भी सुपर-डुपरहिट रही.
View this post on Instagram
निरहुआ ने वीडियो शेयर कर आम्रपाली को विश किया बर्थडे
वहीं आम्रपाली के बर्थडे पर अब निरहुआ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो अलग-अलग जगहों पर आम्रपाली के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्यारी सी वीडियो को शेयर करते हुए निरहुआ ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे.. सपना के रानी आम्रपाली जुगजुग जिया सदैव ख़ुश रहा...’ निरहुआ की इस पोस्ट पर उनके फैंस अब जमकर कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को बर्थडे की बधाई भी दे रही हैं.
View this post on Instagram
रानी चटर्जी ने आम्रपाली के साथ शेयर की तस्वीर
वहीं निरहुआ के अलावा भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने भी आम्रपाली के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो...एक बहुत ही प्रतिभाशाली दयालु दिल लड़की को ढेर सारा प्यार...खुश रहो हमेशा और ऐसी ही बहुत अच्छा काम करो मेरी प्यारी दुलारी..’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी शेयर की ये तस्वीर
वहीं एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी आम्रपाली के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में नीलम निरहुआ और आम्रपाली के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘सुंदर, भव्य और सुपर प्रतिभाशाली आम्रपाली जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..लव यू..’
बता दें कि आम्रपाली ने टीवी की दुनिया से एक्टिंग में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने दादी की इच्छा पूरी करने के लए भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की और आज वो वहां की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. फिल्मों के साथ आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

