TKSS: 5 साल में Nirahua और Aamrapali ने किया 25 फिल्मों में काम, अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ जाने पर क्या बोले एक्टर?
Bhojpuri News: कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर पहुंचे निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बताया कि वह एक साथ करीबन 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
![TKSS: 5 साल में Nirahua और Aamrapali ने किया 25 फिल्मों में काम, अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ जाने पर क्या बोले एक्टर? Nirahua And Aamrapali Dubey At The Kapil Sharma Show Know about their Romantic chemistry TKSS: 5 साल में Nirahua और Aamrapali ने किया 25 फिल्मों में काम, अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ जाने पर क्या बोले एक्टर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/2a46d45a538e29300c8f9e7946898fea1681184998063354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ (Nirahua) इकलौते ऐसे एक्टर हैं जो एक बार किसी हीरोइन के साथ काम करना शुरू कर दे तो वह हर दूसरी फिल्म में उनके साथ ही काम करना पसंद करते हैं. निरहुआ ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ करीबन 14 फिल्में की थी जिसके बाद पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कह दिया और छोटे पर्दे पर काम करने लगीं. लेकिन इस दौरान निरहुआ ने जब साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के साथ काम किया तो उनकी वह जोड़ी आज तक पर्दे पर हिट होती आई है. निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हम आपको निरहुआ का वो वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने आम्रपाली और अपनी केमिस्ट्री पर बात की है.
निरहुआ संग 25 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं आम्रपाली
कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे निरहुआ और आम्रपाली का जब कपिल ने इंट्रोडक्शन दिया तो एक्टर ने इस बीच बताया कि वो दोनों 5 साल में करीबन 25 से भी ज्यादा फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं. इस बीच कपिल ने यह भी कहा कि आपने तो अक्षय पाजी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसका जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा कि तभी तो अब अक्षय पाजी भी भोजपुरी फिल्में बनाना चाहते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की केमिस्ट्री के सामने भोजपुरी सिनेमा की बाकी सभी जोड़ियां फेल हैं.
बेशक निरहुआ इन दिनों राजनीति की दुनिया में बिजी चल रहे हो लेकिन वह आम्रपाली दुबे के साथ काम करने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. सांसद बनने के बाद भी निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ कई गानों और वेब सीरीज में काम किया है. पर्दे पर इनकी जोड़ी जितनी सुपर डुपर हिट है पर्दे के पीछे भी यह दोनों एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. जबसे आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ काम कर रहे हैं तब से उनके रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया के गलियारों पर खूब उड़ रहे हैं लेकिन यह बात भी सभी जानते हैं कि निरहुआ पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ट्रेलर लॉन्च में Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को सलाह, बोले - ‘अब मूव ऑन करो’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)