Nirahua के साथ Aamrapali Dubey ने शेयर की रोमांटिक सेल्फी, फैंस बोले-दमदार है इनकी केमिस्ट्री
Bhojpuri News: निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे के साथ सालों से काम कर रहे हैं. इस बार भी इस जोड़ी को नंबर वन जोड़ी का अवार्ड मिला है.
![Nirahua के साथ Aamrapali Dubey ने शेयर की रोमांटिक सेल्फी, फैंस बोले-दमदार है इनकी केमिस्ट्री Nirahua and Aamrapali Dubey Loveable Chemistry won best jodi Award See their Latest photos Nirahua के साथ Aamrapali Dubey ने शेयर की रोमांटिक सेल्फी, फैंस बोले-दमदार है इनकी केमिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/87108d16344b01862df20898cd600a0c1677840333140354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirahua and Aamrapali Dubey Chemistry: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज करता नजर आ रहा है. भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी लवेबल जोड़ियां हैं जिन्हें पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा बेकरार नजर आते हैं. इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री हमेशा से ही इनकी शानदार बॉन्डिंग की मिसाल बनी नजर आई हैं. हम बात कर रहे हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी की. निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिर एक बार बेस्ट जोड़ी का खिताब अपने नाम करवा लिया है. जी हां आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक रहे हैं.
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी नंबर 1
आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहुआ ने हर दूसरी फिल्म में एक दूसरे के साथ ही काम किया है. आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ के साथ ही कदम रखा था और तब से अपनी अधिकतर फिल्मों में एक्ट्रेस निरहुआ के साथ ही नजर आ रही हैं. यूं तो निरहुआ शादीशुदा है लेकिन आम्रपाली दुबे संग उनकी रोमांटिक जोड़ी की तस्वीर और वीडियोस अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती हैं. पर्दे पर इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को देख रियल लाइफ में इनकी अफेयर की खबरें भी खूब उड़ती नजर आती हैं. आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यह दोनों ही सितारे हाथ में अवार्ड लिए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने कैप्शन में लिखा बेस्ट एक्टर + बैक एक्ट्रेस = बेस्ट जोड़ी... आम्रपाली दुबे और निरहुआ की यह तस्वीर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बीते दिन शेयर की गई इस तस्वीर को करीबन 69000 से ज्यादा लोगों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. अवॉर्ड फंक्शन में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का लुक यकीनन काफी शानदार रहा है. ग्रीन लहंगे के साथ आम्रपाली दुबे ने हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है तो वहीं निरहुआ ब्लू ब्लेजर में काफी डैशिंग लग रहे थे.
ये भी पढ़ें:-Shankar Mahadevan Birthday: 'मां' से 'कजरारे-कजरारे' तक, एकदम अलहदा है शंकर महादेवन के गानों का ताप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)