Nirahua-Aamrapali: 'बाहरवाली' के साथ पकड़े गए निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने यूं लगाई क्लास, एक्टर को दिया मुंह तोड़ जवाब
Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें आम्रपाली ने निरहुआ को श्रुति राव के साथ पकड़ लिया है.
![Nirahua-Aamrapali: 'बाहरवाली' के साथ पकड़े गए निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने यूं लगाई क्लास, एक्टर को दिया मुंह तोड़ जवाब Nirahua And Aamrapali Dubey song with shruti Rao Gharwali Baharwali going viral Nirahua-Aamrapali: 'बाहरवाली' के साथ पकड़े गए निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने यूं लगाई क्लास, एक्टर को दिया मुंह तोड़ जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/705da6066ce05e058dcdae3bf170b02d1676779464112354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali Dubey And Nirahua Hit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को रोमांटिक जोड़ी का खिताब मिला हुआ है. ऐसे में उनकी आने वाली फिल्मों में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी तो पक्की है लेकिन इस जोड़ी के बीच हर बार कोई ना कोई हसीना बदलती नजर आती है. निरहुआ (Nirahua ) के दिल में आम्रपाली के लिए घरवाली की जगह तो पक्की है लेकिन उनकी फिल्मों में घरवाली के साथ-साथ बाहरवाली भी देखने को मिलती है. कभी यह बाहरवाली मोनालिसा बन जाती हैं, तो कभी यह बाहरवाली काजल राघवानी बन जाती हैं. लेकिन इस बार कोई और ही है जो निरहुआ की बाहरवाली बन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को परेशान कर रही हैं. निरहुआ इस बाहरवाली के साथ रंगे हाथ पकड़े जा चुके हैं. आम्रपाली दुबे ने वीडियो में इन दोनों की क्लास लगाते हुए इन दोनों को अपने इशारों पर नचा डाला है.
आम्रपाली ने लगाई निरहुआ की क्लास
3 महीने पहले रिलीज हुआ निरहुआ, आम्रपाली दुबे और श्रुति राव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसका टाइटल घरवाली बाहरवाली रखा गया है. निरहुआ का यह गाना फिल्म राजा डोली लेके आजा का है. इस गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री से शानदार नजर आ ही रही है तो वहीं लक बाय चांस श्रुति राव भी निरहुआ के साथ खूब जंच रही हैं. जल्द ही यह गाना एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर जाएगा फिलहाल इस गाने को 934k बार सुना जा चुका है.
बेशक निरहुआ इन दिनों राजनीति की दुनिया में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्मी दुनिया से अपनी राहें जुदा नहीं की हैं. निरहुआ को जब भी खाली वक्त मिलता है वह किसी न किसी फिल्म की शूटिंग में उस वक्त को बिताना पसंद करते हैं. निरहुआ इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ वेब सीरीज पूर्वांचल की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर जल्द ही कई शानदार फिल्म और सीरीज में अपनी अदाकारी का जायका लगाते नजर आएंगे. वहीं बात की जाए आम्रपाली दुबे की तो आम्रपाली दुबे इन दिनों फिल्म शादी मुबारक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें- 10 Years of Gangs of Wasseypur: जब अनुराग कश्यप के पीछे पत्थर लेकर दौड़ पड़े थे मनोज बाजपेयी, बोले- तेरी कह के...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)