जिस फिल्म से हिट हुई निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी, 6 साल बाद लौट रहा उसका सीक्वल, जानें कब रिलीज होगी 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4'
Nirahua Hindustani 4: निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने पहली बार फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' में साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ-साथ उनकी जोड़ी भी हिट हो गई थी. अब फिल्म का चौथा सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है.
Nirahua Hindustani 4 Release Date: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. दोनों जिस फिल्म में साथ काम करते हैं वे हिट हो जाती है. आखिरी बार दोनों को फिल्म 'संयोग' में साथ देखा गया था और अब निरहुआ-आम्रपाली उस फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं जिससे उनकी जोड़ी हिट हुई थी.
दरअसल निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने पहली बार फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' में साथ काम किया था. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था और फिल्म के साथ-साथ उनकी जोड़ी भी हिट हो गई थी. इसके बाद निरहुआ-आम्रपाली ने एक के बाद एक कई फिल्मों में साथ काम किया, इनमें 'पटना से पाकिस्तान', 'लल्लू की लैला', 'सिपाही', 'फसल', 'आशिक आवारा', 'निरहुआ चलल लंदन' और 'राम लखन' आदि शामिल हैं.
6 साल बाद लौट रहा 'निरहुआ हिंदुस्तानी'
'निरहुआ हिंदुस्तानी' के अब तक तीन सीक्वल रिलीज हो चुके हैं और तीनों में है दिनेश लाल यादव और आम्रपाली साथ नजर आए. साल 2018 में 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' रिलीज हुई थी और अब निरहुआ हिंदुस्तानी पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
कब रिलीज हो रही 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4'?
निरहुआ-आम्रपाली की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी साल 15 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसने फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' की स्टार कास्ट
मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' को प्रवेश लाल यादव ने प्रोड्यूस किया है. निरहुआ और आम्रपाली के अलावा फिल्म में क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार और पारुल प्रिया अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.