Bhojpuri Song: गले में गमछा डाले Nirahua ने दिखाया अपना स्टाइल, वीडियो देख आपके फेस पर आ जाएगी स्माइल
Bhojpuri News: निरहुआ के इस गाने को 6 साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. यह गाना फिल्म राजा बाबू का है. गाने का टाइटल हम ता बबली बोलातानी रखा गया है.
![Bhojpuri Song: गले में गमछा डाले Nirahua ने दिखाया अपना स्टाइल, वीडियो देख आपके फेस पर आ जाएगी स्माइल Nirahua hot Bhojpuri song Hum Ta Babli Boltani loved by fans from Raja babu Bhojpuri Song: गले में गमछा डाले Nirahua ने दिखाया अपना स्टाइल, वीडियो देख आपके फेस पर आ जाएगी स्माइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/e24e6f41bebbf4369327618c4cba66851661068786014354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirahua Cool Lifestyle Video viral on internet: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी के दम पर निरहुआ (Nirahua) ने लाखों दिलों को अपना दीवाना बना लिया है. निरहुआ ने फिल्मी पर्दे पर तो अपनी अदाकारी का जादू चलाया ही है साथ ही इन दिनों एक्टर राजनीति की दुनिया में भी अपना दबदबा कायम करने में लगे हुए हैं. राजनीति में कदम रखने के बाद से निरहुआ के पास फिल्मी गाने करने के लिए बेहद कम वक्त बजता है. ऐसे में उनके चाहने वाले उनको काफी मिस कर रहे हैं, और उनके पुराने गानों को सुन झूमते दिखाई दे रहे है. इन दिनों इंटरनेट पर निरहुआ का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. निरहुआ के इस गाने को 6 साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. यह गाना फिल्म राजा बाबू का है. वायरल हो रहे गाने का टाइटल हम ता बबली बोलातानी रखा गया है.
वीडियो की शुरुआत में निरहुआ बीच बाजार में गले में गमछा डाले गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं कार पर बैठी सीमा सिंह इठलाती हुई नजर आ रही हैं. खूबसूरत हसीना को देखने के बाद निरहुआ ताबड़तोड़ डांस कर सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लेते हैं. निरहुआ को इस वीडियो में झूमता हुआ देख उनके चाहने वाले भी उनके साथ झूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
निरहुआ के गाने पर 90 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. निरहुआ के साथ इस गाने में सीमा सिंह नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे गाने के लिरिक्स सच्चिदानंद कवच ने लिखे हैं. छोटे बाबा ने इस म्यूजिक को डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें
Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...
कैसा लाइफ पार्टनर तलाश कर रही हैं Shehnaaz Gill? बोलीं- कोई क्वालिटी नहीं चाहिए, लेकिन...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)