Bhojpuri Song : पति के पास रह के भी खुद को बेहद दूर महसूस कर रही हैं रानी चटर्जी, आंखों से बहते आंसू बयां कर रहे हैं उनका दुख
Bhojpuri Album: यूं तो रानी चटर्जी किसी ना किसी वजह से खबरों के बाजार में छाई रहती ही हैं, लेकिन इस बार रानी चटर्जी के गाने उन्हें सुर्खियों के बाजार में खींच ले आए हैं.
Rani Chatterjee Sad Song Going Viral : भोजपुरी जगत में जब भी किसी टैलेंटेड एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में रानी चटर्जी का नाम जरूर शुमार होता है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही सोशल मीडिया क्वीन भी हैं. 19 सालों से भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का डंका बजाने वाली रानी चटर्जी 465 फिल्मों का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. रानी चटर्जी अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए कड़ी मशक्कत करती दिखती हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी की फोटोस और वीडियोस वायरल होती नजर आती है. अभिनय के साथ-साथ रानी चटर्जी अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान देती हैं. अगर हम यह कहें कि रानी चटर्जी का पहला प्यार उनकी फिटनेस है तो वह भी गलत नहीं होगा.
यूं तो रानी चटर्जी किसी ना किसी वजह से खबरों के बाजार में छाई रहती ही हैं, लेकिन इस बार रानी चटर्जी के गाने उन्हें सुर्खियों के बाजार में खींच ले आए हैं. रानी एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर रानी का एक इमोशनल सॉन्ग फैंस को रुलाता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल पास रहकर भी दूरी बा रखा गया है. इस गाने में रानी चटर्जी अपने परिवार के साथ रहते हुए भी खुद को अकेला महसूस कर रही हैं.
घर की हर जरूरत का ध्यान रखते हुए रानी चटर्जी खुद को भूल बैठी हैं. वायरल हो रही वीडियो में रानी चटर्जी अपने पति का प्यार पाने के लिए आंसू बहाती नजर आ रही है. लेकिन इस गाने में रानी चटर्जी का पति उन्हें नहीं बल्कि किसी और को चाहने लगा है. यह देख रानी पूरी तरह से टूट चुकी है.
अपनी बच्ची को गले लगाए रानी चटर्जी बहते आंसुओं को छुपा रही हैं. रानी चटर्जी का यह गाना सलोनी ने गाया है. इस वीडियो के आखिर में रानी एक दमदार मैसेज दर्शकों को देती नजर आ रही हैं. इस मैसेज के जरिए रानी कहने की कोशिश कर रही है कि - पत्नी की खामोशी को उसकी कमजोरी मत समझो, वह सिर्फ आपकी खुशी चाहती है... आप भी उनकी खुशियों का ख्याल रखें और सम्मान दें...