Pasoori Bhojpuri Version: अमरजीत जयकर की आवाज में सुनिए 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन, लिरिक्स सुन जुबान पर रट जाएगी धुन
Pasoori Song: कोई गाना हिट हुआ हो और उसका भोजपुरी वर्जन ना बने ऐसे कैसे हो सकता है. तो लीजिए पसूरी का भोजपुरी वर्जन भी आ चुका है जो कि खूब पसंद किया जा रहा है.
![Pasoori Bhojpuri Version: अमरजीत जयकर की आवाज में सुनिए 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन, लिरिक्स सुन जुबान पर रट जाएगी धुन Pasoori bhojpuri version Amarjeet jaikar see viral video Pasoori Bhojpuri Version: अमरजीत जयकर की आवाज में सुनिए 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन, लिरिक्स सुन जुबान पर रट जाएगी धुन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/3316dbf02f8afb052ba4004aadd993b61682753613289354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pasoori bhojpuri version Amarjeet Jaikar: बीते दिनों अली सेठी और शाए गिल का गाया हुआ गाना 'पसूरी' (Pasoori) हर किसी की जुबां पर रटा हुआ नजर आ रहा था. इंटरनेट के गलियारों पर ये गाना खूब वायरल हुआ था हर शादी ब्याह में यह गाना खूब बजता सुनाई देता है. ऐसे में अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) भी अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो चुके हैं. अमरजीत जयकर ने पसूरी का भोजपुरी वर्जन गाया है. इस गाने को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है. इस गाने के लिरिक्स भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस शानदार धुन पर बनाया गया अमरजीत का यह गाना कुछ ही दिनों में तेजी से वायरल हो रहा है.
पसूरी का भोजपुरी वर्जन सुना क्या
इससे पहले भी अमरजीत के कई गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. अमरजीत जयकर ने इतने हिट गाने का भोजपुरी वर्जन लाकर भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया है. भोजपुरी जगत के बड़े-बड़े सितारे अमरजीत जयकर का यह गाना सुन हैरान नजर आ रहे हैं. यह बात आप सभी जानते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू से लेकर खेसारी लाल यादव जैसे नामी सितारे भोजपुरी जगत में कई बॉलीवुड गानों के भोजपुरी वर्जन गाते नजर आते हैं ऐसे में इतने शानदार गाने का यू हाथ से निकल जाना तो इन सिंगर्स को निराश करेगा ही.
Passori bhojpuri version ❤️ shayad accha lagega kuch alg sa likha hu aur gaaya hu #Amarjeetjaikar #bhojpuri #Bollywood pic.twitter.com/N7RTu3sioi
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 27, 2023
अमरजीत जयकर ने अपनी वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'पसूरी भोजपुरी वर्जन' शायद अच्छा लगेगा. कुछ अलग सा लिखा हूं और गाया हूं.. अमरजीत के इस वीडियो को 8000 से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 400000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो को देखते हुए इस पर बेशुमार प्यार बरसाया है.
जबसे अमरजीत इंटरनेट के गलियारों पर वायरल हुए हैं तब से दर्शकों का साथ उनके साथ बरकरार नजर आ रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan ने पत्नी Gauri Khan के साथ दार्जिलिंग में मनाया था हनीमून, सामने आई कपल की सालों पुरानी फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)