Pathaan को बॉयकॉट किए जा रहे विवाद के बीच वायरल हुआ Ritesh Pandey का 'भगवा रंग' गाना, भगवा गमछा पहने नजर आए एक्टर
Bhojpuri News: शाहरुख खान के 'बेशर्म रंग' गाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रितेश पांडे का 'भगवा रंग' गाना खूब वायरल हो रहा है.
![Pathaan को बॉयकॉट किए जा रहे विवाद के बीच वायरल हुआ Ritesh Pandey का 'भगवा रंग' गाना, भगवा गमछा पहने नजर आए एक्टर Pathaan Boycott Controversy for bhagwa rang Beshram Rang Ritesh Pandey Bhagwa Rang Ram Mandir Song Pathaan को बॉयकॉट किए जा रहे विवाद के बीच वायरल हुआ Ritesh Pandey का 'भगवा रंग' गाना, भगवा गमछा पहने नजर आए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/3cc6377ec3e10a74ba38799cc52831401672052259917354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritesh Pandey Bhagwa Rang Song Going Viral On Internet: बीते काफी दिनों से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' अपने नए गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर चर्चा के बाजार में छाई हुई है. बेशर्म रंग में पहने गए दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के बिकनी लुक ने खूब बवाल खड़ा किया है, जिसकी वजह से फिल्म को बॉयकॉट किए जाने की भी मांग उठ रही है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस विवाद के बीच रितेश पांडे का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम 'भगवा रंग' रखा गया है. भगवा रंग गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भगवा रंग का चोला पहने नजर आ रहे हैं. राम मंदिर के लिए बनाया गया रितेश पांडे का यह गाना खूब सुर्खियों में छाया हुआ है.
रितेश पांडे इन दिनों अपने सुपरहिट गानों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. खान उनका एक गाना 'हेलो कौन' 900 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है तो वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे विवादों के बीच इस गाने ने 11 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. रितेश पांडे का यह गाना रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. साल 2020 में इस गाने ने खूब धूम मचाई ही थी साथ ही साथ इस गाने ने फिर एक बार इंटरनेट पर खूब धमाल मचा दिया है.
रितेश पांडे के इस गाने को सुन खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनकी ओर खींचे चले जा रहे हैं. जिस तरह से रितेश पांडे की पॉपुलैरिटी यूट्यूब के साथ-साथ फिल्मी जगत में बढ़ रही है उस हिसाब से लग रहा है कि जल्द ही ट्रेंडिंग स्टार की कुर्सी पर रितेश पांडे का कब्जा होने वाला है. रितेश पांडे के इस गाने के कमेंट बॉक्स में एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- मेरे फेवरेट खेसारी लाल यादव जी से भी यही उम्मीद है कि वह भी इस प्रकार के गाने गाकर हिंदू समाज को जागृत करने का काम करें रितेश भैया जिंदाबाद.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)