Patna se Pakistan 2: भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल  श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बन रही मच अवेटेड फिल्म 'पटना से पाकिस्तान 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. निर्माता प्रेम राय की इस ग्रैंड फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई, और अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के दौर में है.


इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं, जिन्होंने इसे नए अंदाज में शूट किया है.


निर्माता प्रेम राय ने कही ये बात 
फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया कि पहली फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' की जबरदस्त सफलता और दर्शकों की मांग को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट बनाया गया है. उन्होंने कहा, 'हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म को भव्यता देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, दर्शकों को कहानी, एक्शन और इमोशंस से भरपूर एक दमदार फिल्म देखने को मिलेगी'. फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने कहा, 'हमने ये कोशिश है कि इस फिल्म को एक नए तरीके से बनाया जाए, हमें पूरी उम्मीद है कि फिल्म जिस दिन रिलीज होगी, उस दिन सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी.






भोजपुरी सिनेमा के ये सुपरस्टार आएंगे नजर
गौरतलब है कि फिल्म में निरहुआ के साथ भोजपुरी सिनेमा के दो और दिग्गज कलाकार रवि किशन और पवन सिंह नजर आएंगे, जो पहली बार इस स्तर पर स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. सिनेमेटोग्राफी यानी डीओपी की जिम्मेदारी महेश बेंकट के कंधों पर है. इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन शीघ्र होगा, और जल्द ही दर्शकों के लिए 'पटना से पाकिस्तान 2' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.


भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए यह फिल्म एक बड़ा सिनेमाई अनुभव साबित होने वाली है. ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. 



 


यह भी पढ़ें- 'बंदे ने आंखों पर भी मास्क लगा लिया है...' मुंह छिपाकर कोर्ट पहुंचने पर ट्रोल हुए युजवेंद्र चहल, धनश्री ने तलाक आज होगा फाइनल