Pawan Singh Popular Bhojpuri Party Songs : भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे अपने पार्टी सॉन्ग के लिए हमेशा से ही चर्चाओं में छाए रहे हैं. किसी भी सेलिब्रेशन में जब तक भोजपुरी गानों की धमक नहीं सुनाई देती तब तक पार्टी में मजा ही नहीं आता. ऐसे में अपने दर्शकों को अपनी धुन पर नचाने के लिए यह भोजपुरी सितारे हर दूसरे हफ्ते एक नए पार्टी सॉन्ग के साथ हाजिर होते हैं. आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के कुछ ऐसे ही पार्टी सॉन्ग सुनाने जा रहे हैं जो आपका नया साल और भी ज्यादा धमाकेदार बना देंगे. तो चलिए देर ना करते हुए सुनिए पवन सिंह के पांच सुपरहिट डीजे पार्टी सॉन्ग.


लॉलीपॉप लागेलू
पवन सिंह का यह गाना आईकॉनिक है. सालों बाद भी इस गाने की धमक कम नहीं हुई है. हर पार्टी में आपको लॉलीपॉप लागेलू का बज जरूर सुनाई देता होगा. पवन सिंह के करियर का यह गाना सबसे सुपरहिट गानों में से एक है. अगर यह कहे कि पवन सिंह को इस गाने ने ही सुपरस्टार बनाया है तो वह भी गलत नहीं होगा.



गोर करिया


सालों पहले रिलीज हुआ 'गोर करिया' पवन सिंह और मोनालिसा का दमदार पार्टी सॉन्ग है. इस गाने को आज भी खूब पसंद किया जाता है.



हरी हरी ओढ़नी
पवन सिंह और डिंपल सिंह का 'हरी हरी ओढ़नी' भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. इस गाने को एक महीने पहले डीआरएस म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने बेहद कम वक्त में 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.



चुम्मा लेहब एक लाख में


साल 2017 में रिलीज हुआ काजल राघवानी और पवन सिंह का 'चुम्मा लेहब एक लाख में' गाना खूब पॉपुलर गानों में से एक है.



लाल घाघरा
नए साल की शुरुआत आप पवन सिंह और नम्रता मल्ला के धमाकेदार गाने पर डांस करते हुए कर सकते हैं. इस गाने को 3 महीने में 142 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यह गाना आज भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है.



ये भी पढ़ें:-OTT Debut: करीना कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, ये एक्ट्रेसस अगले साल ओटीटी पर अपनी पारी करेंगी शुरू