Pawan Singh-Akshara Singh Intimate Videos: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक दौर में एक साथ कई फिल्मों में काम किया. उनकी केमिस्ट्री और रोमांस पर्दे पर तहलका मचा देता था. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के फीचर वाले गाने भी आते ही हिट हो जाते थे.


पवन सिंह और अक्षरा सिंह अनगिनत भोजपुरी गानों में साथ दिखे और इन गानों में जहां इंटीमेट सीन्स की भरमार होती थी, तो वहीं इनके लिरिक्स भी ऐसे होते थे जो सुनने वाले को पानी-पानी कर दे.




भर जाता ढोढ़ी मोर पसीना से
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'भर जाता ढोढ़ी मोर पसीना' से साल 2017 में रिलीज हुआ था. ये गाना फिल्म 'पवन राजा' का है. इस गाने के बोल ऐसे हैं कि आप इसे किसी और के साथ सुन लें तो शर्मिंदा हो जाएंगे. वहीं पवन और अक्षरा ने इस गाने में खूब रोमांस किया है. ये गाना इतना वायरल हुआ कि इसे यूट्यूब पर करीब 80 मिलियन व्यूज मिले.



मरद वाला रोल
साल 2018 में वेव म्यूजिक ने 'मरद वाला रोल' गाना रिलीज किया था. ये गाना पवन और अक्षरा की फिल्म 'धड़कन' का है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने साड़ी पहनकर पवन सिंह के साथ खूब इंटीमेट सीन्स दिए हैं. ये गाना तब खूब वायरल हुआ था और इसे अब तक 8.7 मिलियन लोग देख चुके हैं.



ए धनी धन लूट जाएगा
फिल्म 'तबादला' का गाना 'ए धनी धन लूट जाएदा' भी खूब वायरल हुआ था. सात साल पहले रिलीज हुए इस गाने में इंटीमेट सीन्स तो हैं ही, साथ ही इसके लिरिक्स भी बेहद इंटीमेट हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 62 मिलियन लोग देख चुके हैं.



तनी फेरे दा बलम जी करवटिया
'तनी फेरे दा बलम जी करवटिया' फिल्म 'सत्या' का गाना है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक से बढ़कर एक रोमांटिक सीन दिए हैं. ये गाना यूट्यूब पर 31 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.



इन गानों में भी किया खूब रोमांस
इनके अलावा भी कई भोजपुरी गानों में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रोमांस देखने को मिला है. इस लिस्ट में 'सब धन खाला रहा', 'होठलाली से रोटी बोर के', 'चला ना पीपरवा के तरवा' और 'हमहू जवान बानी तुहु जवान मजा लूटा' जैसे कई गाने शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: जब मोनालिसा ने पवन सिंह से की थी साड़ी पहनाने की जिद! वायरल हो गया था वीडियो, मिले थे 20 मिलियन व्यूज