Pawan Singh Breakup With Akshara Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही है उससे उलट उनकी पर्सनल लाइफ बेहद दर्द भरी रही है. प्यार के मामले में आपके पावरस्टार हमेशा से ही अनलकी साबित हुए हैं. पवन सिंह की पहली पत्नी ने शादी के 1 साल बाद ही सुसाइड कर लिया था तो वहीं जब पवन सिंह को मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ प्यार हुआ तो यह प्यार फिल्मी गलियारों में गॉसिप का हिस्सा बन गया. पर्दे पर इन स्टार्स की केमिस्ट्री इतनी रोमांटिक नजर आती थी कि असल जिंदगी में भी इन्हें एक दूसरे के प्यार में पागल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. एक साथ काम करते-करते पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे.



जब टूटा अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता


इन दोनों के रिश्ता बेहद प्यार बटोर रहा था लेकिन जब अचानक से इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी तो चाहने वाले भी हैरान रह गए. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ब्रेकअप के तुरंत बाद जब पवन सिंह में ज्योति सिंह से शादी रचाई थी तो एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं. एक तरफ खबरें थी कि वह अक्षरा सिंह को डेट कर रहे हैं तो वहीं कुछ दिनों बाद ज्योति सिंह की मांग में पवन सिंह के नाम का सिंदूर देख चाहने वाले काफी दंग रह गए थे. केवल चाहने वाले ही नहीं बल्कि अक्षरा सिंह खुद भी काफी हैरान थीं. दोनों का यह रिश्ता मीडिया की हेडलाइंस का हिस्सा बना रहा था. लेकिन किसे पता था पवन सिंह की जिंदगी में यह प्यार भी ज्यादा वक्त तक टिकने नहीं वाला.



अक्षरा सिंह के साथ तो पवन सिंह का रिश्ता टूटा ही तो वही शादी के एक डेढ़ साल बाद ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से भी उनकी राहें जुदा हो गईं. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए और अब तो ज्योति सिंह ने पवन सिंह के नाम का सिंदूर लगाना भी बंद कर दिया है. दोनों का तलाक उस मोड़ पर आकर खत्म हुआ है कि यह दोनों एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते. पवन सिंह की जिंदगी में प्यार ने यूं तो कई बार दस्तक दी है लेकिन यह प्यार मात्र 1 या 2 साल ही टिक पाया है.


ये भी पढ़ें: -Karan On Struggle: बिजनेस ठप्प, छिन गया घर... फिर पेट पालने के लिए इस एक्टर ने किए ऐसे जतन, सालों बाद छलका दर्द