Mitha Mitha Bathe Kamariya viral Bhojpuri Song: पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी जगत के मेगास्टार हैं. पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.पवन सिंह का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता ही है साथ ही उनकी लाइफ हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रहती है. पवन सिंह अपने दर्शकों के लिए आए दिन कोई न कोई हिट गाना लेकर हाजिर हो जाते हैं. तो वहीं दर्शक भी उनके गाने को वायरल कर उन पर अपने प्यार की बरसात करते दिखाई देते हैं. पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही खबरों के बाजार में छाई रहती है. उनकी शादी से लेकर डाइवोर्स और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें भी चर्चाओं में छाई रही हैं. लेकिन आज हम पवन सिंह के उस वायरल सॉन्ग की बात करेंगे जिसने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह डिंपल सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने का टाइटल मीठा-मीठा बाथे कमरिया रखा गया है. यह गाना दो साल पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. लगातार इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. डिंपल सिंह की नखरीली अदाओं पर पवन सिंह अपना दिल हारते दिखाई दे रहे हैं.
डिंपल सिंह अपनी पतली कमर का जादू चलाते हुए केवल पवन सिंह को अपना दीवाना नहीं बल्कि पूरी आवाम को अपने इशारों पर नचा रही हैं. पवन सिंह के इस गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. पवन सिंह के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में अपने दर्शकों को निराश ना करते हुए पवन सिंह हर महीने एक नए गाने के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होते हैं.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब
यह भी पढ़ें: क्या R Madhavan ने 'रॉकेट्री' बनाने के चक्कर में अपना घर तक दांव पर लगा दिया? एक्टर ने खुद दिया जवाब