Viral Video: भीड़ में फंसीं Dimple Singh के मसीहा बने Pawan Singh, चीखती-चिल्लाती एक्ट्रेस को यूं बचाया...
Bhojpuri News : पवन सिंह और डिंपल सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें यह दोनों सितारे दर्शकों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं. बता दें यह वीडियो एक इवेंट का है.
![Viral Video: भीड़ में फंसीं Dimple Singh के मसीहा बने Pawan Singh, चीखती-चिल्लाती एक्ट्रेस को यूं बचाया... Pawan Singh And Dimple Singh Viral video bhojpuri stars mobbed by fans Viral Video: भीड़ में फंसीं Dimple Singh के मसीहा बने Pawan Singh, चीखती-चिल्लाती एक्ट्रेस को यूं बचाया...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/5c75ab684a4ef18f70bb423f953ca7f11671526102101354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh And Dimple Singh Viral video: भोजपुरी सिनेमा में आज भी भोजपुरी स्टार्स को ऑडियंस अपने सिर आंखों पर बिताती नजर आती है. आपने अक्सर कई वीडियोज में भोजपुरी स्टार की ओर फैंस की दीवानगी का नजारा देखा होगा. भोजपुरी स्टार्स के यह चाहने वाले अपने चहीते सितारे को देखने के लिए दीवाने हो जाते हैं, और जैसे ही उनको यह मौका मिलता है वह इस मौके को हाथ से जाने नहीं देते.
देखिए तो फिर एक बार हमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला है जहां रजिया बनी डिंपल सिंह को फैंस की भीड़ में से पवन सिंह ने बचाया है. भीड़ में फंसी डिंपल लोगों पर चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान डिंपल सिंह (Dimple Singh) का हाथ थामे पवन सिंह (Pawan Singh) भीड़ को चीरते हुए आगे निकले जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पवन सिंह और डिंपल सिंह का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां पर पवन सिंह और डिंपल सिंह को एक साथ देखने के लिए फैंस पागल हो चुके हैं. पवन सिंह और डिंपल सिंह का यह वीडियो एक इवेंट का है जहां ये दोनों स्टार्स परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस वीडियो में आप पवन सिंह और डिंपल सिंह की दीवानगी फैंस की भीड़ को देख लगा सकते हैं.
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो में डिंपल सिंह गुस्से में लाल पीली होती नजर आ रही हैं तो वहीं पवन सिंह को उन्हें संभालते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान भी अपनी पवन सिंह अपने दर्शकों को नाराज ना करते हुए उनकी तरफ हाथ वेव करते नजर आए हैं. पवन सिंह और डिंपल सिंह की जोड़ी पर्दे पर खूब छाई रही है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है.
ये भी पढ़ें:-जॉनी डेप संग सेटलमेंट पर बोलीं एम्बर हर्ड, 'मैंने बेइज्जती झेली, अब खुद को आजाद कराने का टाइम आया'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)