नबीनगर नाबालिग हत्याकांड पर भड़के पवन सिंह और उनकी पत्नी, सवाल उठाते हुए कहा- 'हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं'
Pawan Singh: पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने नबीनगर में नाबालिग की हत्या पर सवाल उठाए हैं साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील भी की है.
![नबीनगर नाबालिग हत्याकांड पर भड़के पवन सिंह और उनकी पत्नी, सवाल उठाते हुए कहा- 'हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं' Pawan Singh and His Wife Jyoti Singh Reaction on Bihar Aurangabad Nabinagar Minor Girl Murder नबीनगर नाबालिग हत्याकांड पर भड़के पवन सिंह और उनकी पत्नी, सवाल उठाते हुए कहा- 'हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/e0cbdafa7de8dd83fdb8ddb51c5362ac1718593354712209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh On Minor Murder: पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे हालांकि वे जीत हासिल नहीं कर पाए. वहीं पवन सिंह चुनाव में बेशक नहीं जीते हो लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वे चुनाव में भले ही हारें लेकिन वे काराकाट का बेटा बनकर जनता के लिए काम करते रहेंगे. अपने इस वादे को वे निभाते हुए नजर भी आ रहे हैं और वे काराकाट के मुद्दों को उठा रहे हैं और देख भी रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इन सबमें उनकी पत्नी पत्नी ज्योति सिंह का भी उन्हें साथ मिल रहा है.फिलहाल पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति ने बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर में एक नाबालिग की हत्या पर सवाल उठाए हैं.
पवन सिंह ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की
बता दें कि पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर नाबालिग की हत्या पर दुख जताते हुए घटना की निंदा की है अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील भी की है. उन्होंने लिखा, “काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर कि हमारी बिटिया के साथ जो दिल दहलाने वाली घटना हुई, उसे सुनकर मैं बहुत आहत हूं, ज़िला प्रशासन से अनुरोध करता हूं की जो भी अपराधी हो, उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, जिस से पीड़ित परिवार और हमारी बिटिया को इंसाफ़ मिले.”
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर कि हमारी बिटिया के साथ जो दिल दहलाने वाली घटना हुई, उसे सुनकर मैं बहुत आहत हूँ, ज़िला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ, की जो भी अपराधी हो, उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, जिस से पीड़ित परिवार और हमारी बिटिया को इंसाफ़ मिले। pic.twitter.com/jLip1hYa4o
— Pawan Singh (@PawanSingh909) June 15, 2024
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने भी बेटियों की सुरक्षा पर उठाए सवाल
वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए अपनी पोस्ट में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पुलिस से अपील की है कि आरोपियों को पकड़कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दें. ज्योति ने लिखा है, “ ये नियति कहे की वहां की कानून व्यवस्था की कमी. क्या बेटियां सुरक्षित नही है क्या वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नही कर सकती, कैसी दरिंदगी है आज जो घटना हुई नबीनगर में ये बेहद शर्मनाक है. मैं वहा की जिला प्रशासन से आग्रह करना चाहती हूं की जो भी लोग ये बेटी के घटना में सम्मिलित है उन्हे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. भगवान हमारी बिटिया को अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशीलता दे.”
View this post on Instagram
पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से लड़ा था चुनाव
बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनका मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के सीपीआई(एमएल) के राजाराम सिंह से थे. काराकाट सीट के इस त्रिकोणिय मुकाबले में राजाराम सिंह के सिर जीत का सेहरा बंधा था उन्हें 3 लाख 18 हजार 730 वोट मिले थे. वहीं इस जंग में पवन सिंह 2 लाख 26 हजार 474 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि उपेंद्र कुशवाहा 2 लाख 17 हजार 109 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)