Pawan Singh On Minor Murder:  पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे हालांकि वे जीत हासिल नहीं कर पाए. वहीं पवन सिंह चुनाव में बेशक नहीं जीते हो लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वे चुनाव में भले ही हारें लेकिन वे काराकाट का बेटा बनकर जनता के लिए काम करते रहेंगे. अपने इस वादे को वे निभाते हुए नजर भी आ रहे हैं और वे काराकाट के मुद्दों को उठा रहे हैं और देख भी रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि इन सबमें उनकी पत्नी पत्नी ज्योति सिंह का भी उन्हें साथ मिल रहा है.फिलहाल पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति ने बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर में एक नाबालिग की हत्या पर सवाल उठाए हैं.


पवन सिंह ने अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की
बता दें कि पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर नाबालिग की हत्या पर दुख जताते हुए घटना की निंदा की है अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील भी की है. उन्होंने लिखा, “काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नबीनगर कि हमारी बिटिया के साथ जो दिल दहलाने वाली घटना हुई, उसे सुनकर मैं बहुत आहत हूं, ज़िला प्रशासन से अनुरोध करता हूं की जो भी अपराधी हो, उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए, जिस से पीड़ित परिवार और हमारी बिटिया को इंसाफ़ मिले.”


 






पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने भी बेटियों की सुरक्षा पर उठाए सवाल
वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए अपनी पोस्ट में  बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पुलिस से अपील की है कि आरोपियों को पकड़कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दें. ज्योति ने लिखा है, “ ये नियति कहे की वहां की कानून व्यवस्था की कमी. क्या बेटियां सुरक्षित नही है क्या वो अपनी पढ़ाई भी पूरी नही कर सकती, कैसी दरिंदगी है आज जो घटना हुई नबीनगर में ये बेहद शर्मनाक है. मैं वहा की जिला प्रशासन से आग्रह करना चाहती हूं की जो भी लोग ये बेटी के घटना में सम्मिलित है उन्हे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. भगवान हमारी बिटिया को अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशीलता दे.”


 


 



 


पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से लड़ा था चुनाव
बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनका मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के सीपीआई(एमएल) के राजाराम सिंह से थे. काराकाट सीट के इस त्रिकोणिय मुकाबले में राजाराम सिंह के सिर जीत का सेहरा बंधा था उन्हें 3 लाख 18 हजार 730 वोट मिले थे. वहीं इस जंग में पवन सिंह 2 लाख 26 हजार 474 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि उपेंद्र कुशवाहा 2 लाख 17 हजार 109 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.  


ये भी पढ़ें:-Munjya Box Office Collection Day 10: ‘मुंज्या’ 10 दिनों में 50 करोड़ के हुई पार, तोड़ा 'मैदान' के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड