Kajal Raghwani हुईं अपने बलमवा की दीवानी, पवन सिंह को देख शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी
Hit Movie Song Hukumat: भोजपुरी गाना 'दहिया जवान' फिर एक बार खबरों में छा गया है. पवन सिंह और काजल राघवानी का यह गाना साल 2016 में वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.
![Kajal Raghwani हुईं अपने बलमवा की दीवानी, पवन सिंह को देख शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी Pawan Singh and Kajal Raghwani Bhojpuri Hit Movie Song Hukumat Kajal Raghwani हुईं अपने बलमवा की दीवानी, पवन सिंह को देख शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/ef1d425b9fd3cb2a3d4fca7a7ca2acf01663140370364354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh and Kajal Raghwani Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने फिर एक बार अपना धमाकेदार अंदाज दिखाया है. इस बार पवन सिंह वीडियो में भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी को अपने प्यार के चंगुल में फंसाते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) का यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा बैठा था. यह गाना बेशक सालों पुराना है, लेकिन इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की केमिस्ट्री देख कोई भी इनपर फिसल सकता है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वह नामी सितारे हैं जिनके गाने और फिल्में दर्शकों को थिएटर की और खींच ले आती हैं. पवन सिंह की दमदार फैन फॉलोइंग उन्हें हमेशा टॉप पर देखना चाहती है. पवन सिंह के चाहने वालों उनके गानों को पल भर में वायरल कर देते हैं. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों में से एक है जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रही है.
भोजपुरी गाना दहिया जवान फिर एक बार खबरों में छा गया है. पवन सिंह और काजल राघवानी का यह गाना साल 2016 में वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. यह गाना फिल्म हुकूमत का है. इस गाने में पवन सिंह ने इंदू सोनाली के साथ सुरों का जादू चलाया है. इस गाने को म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
इस गाने को 24 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है. 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए काजल रघवानी पर अपना प्यार लुटाया है. काजल रघवानी इस वीडियो में दमदार डांस करती नजर आ रही हैं. उनका गजब का फैशन सेंस दर्शकों को अपना दीवाना बना रहा है.
यह भी पढ़ें
KBC 14: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इसका जवाब...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)