कभी जानी दुश्मन हुआ करते थे भोजपुरी के ये दो सितारे! पवन सिंह और खेसारी फिर बने दोस्त? रवि किशन ने ऐसे किया रिएक्ट
Pawan Singh And Khesari Lal: भोजपुरी सिनेमा के दीवाने खेसारी लाल और पवन सिंह को साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए कब से बेचैन थे, लगता है अब फैंस की ये बेचैनी दूर हो जाएगी
![कभी जानी दुश्मन हुआ करते थे भोजपुरी के ये दो सितारे! पवन सिंह और खेसारी फिर बने दोस्त? रवि किशन ने ऐसे किया रिएक्ट Pawan Singh And Khesari Lal Suparstars Of Bhojpuri Cinema And Enemy Of Each Others Became Friends Here Is Ravi Kishan Reacted कभी जानी दुश्मन हुआ करते थे भोजपुरी के ये दो सितारे! पवन सिंह और खेसारी फिर बने दोस्त? रवि किशन ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/24bca385ea80452dc1b7dc0b329bef301689603891593711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh-Khesari Lal Become Friends: फेमिना भोजपुरी आइकॉन अवॉर्ड्स के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में सुन कर यकीन नहीं होता. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे के सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया.
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे को लगाया गले
जी हां, भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए ये काफी बड़ी खबर हो जाती है, क्योंकि दोनों सितारों के एक दूसरे को लेकर हेट के किस्से ही अब तक सोशल मीडिया पर डोलते थे. लेकिन अब ऐसा पहली बार है जब पवन सिंह और खेसारी लाल की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों का आपसी प्रेम एक दूसरे के लिए उमड़ता दिखा. अब आप पूछेंगे कि आखिर पवन सिंह और खेसारी लाल का ये मिलन हुआ कैसे?
कैसे हुआ खेसारी और पवन सिंह का मिलन?
दरअसल इवेंट के दौरान मंच पर खेसारी लाल और पवन सिंह दोनों पहुंचे जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और एक दूसरे के गले मिले. इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने इस अच्छे काम में अहम भूमिका निभाई. जब इवेंट में रवि किशन ने दोनों को मंच पर बुलाया तब उन्होंने गाना गाया- जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां. इसके बाद रवि किशन ने उस पल को ऐतिहासिक पल बताया. इसके बाद से ही सभी फैंस रवि किशन को शुक्रिया कह रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस इस एतिहासिक मोमेंट के लिए कब से इंतजार कर रहे थे. अब जाकर रवि किशन की मेहरबानी से खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में मित्रता हुई है, उन्हीं के कहने पर दोनों ने अपने गिले शिकवे मिटा लिए और अपनी दुश्मनी भूल कर दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है. एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम से तीन तस्वीरें फैंस के लिए अपलोड कीं जिसमें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों एक दूसरे को कभी माथे पर तो कभी गाल पर चूमते दिखे.
ये भी पढ़ें: क्या सलमान खान ने छोड़ दिया है Bigg Boss OTT 2? हाथ में सिगरेट लिए 'भाईजान' की फोटो हुई थी लीक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)