Namrata Malla Superhit Item Song: भोजपुरी सिनेमा में जब भी किसी आइटम सॉन्ग का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम नम्रता मल्ला का आता है. नम्रता मल्ला (Namrata Malla) को भोजपुरी सिनेमा की बिकनी बेब कहा जाता है. उनके सुपरहिट गानों को देखने के लिए दर्शक बेताब नजर आते है. नम्रता मल्ला ने अपने फिल्मी करियर में भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े बड़े सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की है. नम्रता मल्ला ने एक वक्त पर भोजपुरी सिनेमा के दो नामी सितारों के साथ लगातार दो आइटम सोंग्स किए थे.


नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ काम करने के अलावा पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भी खूब लटके झटके मारे हैं. नम्रता मल्ला के दोनों गाने एक वक्त पर यूट्यूब पर वायरल होते नजर आए हैं. चलिए फिर देर ना करते हुए आपको बताते हैं कि नम्रता मल्ला की जोड़ी इन दोनों स्टार्स में से किसके साथ रही हिट और किसके साथ रही फ्लॉप...


लाल घाघरा
नम्रता मल्ला और पवन सिंह का सुपरहिट गाना 'लाल घाघरा' लंबे वक्त तक यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार रहा. इस गाने ने दर्शकों को अपनी धुन पर तो खूब नचाया ही साथ ही नम्रता मल्ला के इस गाने व्यूज के कई रिकॉर्ड भी तोड़ डालें. सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ है यह गाना 130 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 



तबला
पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला के गाने हिट होने के कुछ दिन बाद ही नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव का गाना 'तबला' भी रिलीज हो गया था. इस गाने को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हुआ यह गाना भी खूब धूम मचाता दिखाता नजर आया था. लेकिन व्यूज के मामले में नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव की जोड़ी पवन सिंह और नम्रता की जोड़ी को पछाड़ नहीं पाई. खेसारी लाल यादव का यह गाना इतना हिट नहीं हो पाया जितना पवन सिंह का गाना हुआ था. नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव के गाने को अभी तक 52 मिलियन बार सुना जा चुका है.



ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के खिलाफ फिर हुई पुलिस कंप्लेंट्स, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'लोगों को रेप और मर्डर करने वालों से कोई प्रॉब्लम नहीं'