Pawan Singh And Khesari lal Yadav throwback Dance Video: जब भी भोजपुरी सिनेमा के दो टक्कर दुश्मनों का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम टॉप पर आता है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह से जुड़े विवाद के कई किस्से तो आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आपको वह नजारा दिखाने जा रहे हैं जब लोग इनकी दुश्मनी की नहीं बल्कि इनकी दोस्ती की मिसाल देते थे. पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी को देख दर्शकों को करण अर्जुन की जोड़ी याद आ जाती थी. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक दूसरे के बेहद करीब थे लेकिन रिश्ते में आई खटास ने इन दोनों को एक दूसरे का दुश्मन बना डाला. आए दिन यह दोनों एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आते हैं.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का याराना
खैर आज इस खबर में हम इन दोनों की दुश्मनी नहीं बल्कि इन दोनों की उस दिलदार यारी की झलक आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे पर दिल न्यौछावर करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर निशांत उज्जवल के बर्थडे बैश का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ इस वीडियो में इन दोनों को धुआंधार डांस करते भी देखा जा सकता है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की शानदार केमिस्ट्री देख चाहने वाले को फिर एक बार पुराने दिन याद आ गए हैं.
खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का यह वीडियो याशी म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो को 8.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. और इन दोनों की पक्की यारी को देखने के बाद चाहने वालों का रिएक्शन कैसा रहा है आइए बताते हैं आपको. खेसारी और पवन सिंह के वीडियो को देखने के बाद एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि कौन-कौन चाहता है खेसारी भैया पवन भैया एक साथ काम करें और भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएं...तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि- आंखें तरस गई है इन दोनों शेरों को साथ देखने के लिए.
यह भी पढ़ें- जिसे बहन कहा उससे ही निकाह कर लिया! हैरान करने वाली है सना ख़ान और मुफ्ती अनस की लव स्टोरी