Pawan singh का गाना 'कमर लचालच करता' मचा रहा हंगामा, Shristi का अंदाज़ लगा बेहद कातिलाना
Bhojpuri News: वायरल हो रहे गाने के वीडियो में पवन सिंह और सृष्टि पाठक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो वहीं इस गाने को पवन सिंह ने राधा रावत के साथ गाया है.
![Pawan singh का गाना 'कमर लचालच करता' मचा रहा हंगामा, Shristi का अंदाज़ लगा बेहद कातिलाना Pawan Singh and Radha Rawat Superhit Bhojpuri Item Song Kamar Lachalach Karata Pawan singh का गाना 'कमर लचालच करता' मचा रहा हंगामा, Shristi का अंदाज़ लगा बेहद कातिलाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/83fc4c0c8cbb48dfa14679c7438c568b1661158099008354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamar Lachalach Karata Viral Video loved by Bhojpuri Fans: भोजपुरी फिल्मों में अपने शानदार गानों से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में जान डालने वाले भोजपुरी के सुपरहिट एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) के लाखों दीवाने हैं. पवन सिंह के गाने और फिल्में सुपरहिट तो होती ही हैं, साथ ही व्यूज के रिकॉर्ड भी तोड़ती नजर आती है. सिनेमा प्रेमी पवन सिंह के गाने और फिल्मों के रिलीज का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. हाल ही में पवन सिंह ने डीआरजे रिकॉर्ड भोजपुरी पर अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस नए गाने में पवन सिंह श्रृष्टि पाठक के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देख लाखों नौजवान दिल हारते दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह के गाने का टाइटल कमर लचालच कराता (Kamar Lachalach Karata) रखा गया है. पवन सिंह का यह गाना मात्र 4 घंटे में हजारों व्यूज उड़ा ले जा चुका है.
वायरल हो रहे गाने के वीडियो में पवन सिंह और सृष्टि पाठक रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो वहीं इस गाने को पवन सिंह ने राधा रावत के साथ गाया है. इन दोनों की जुगलबंदी यूट्यूब पर तहलका मचा रही है. पवन सिंह के इस गाने ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में पवन सिंह और सृष्टि पाठक की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें पवन सिंह के गाने के लिरिक्स रजनीश चौबे ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ यह गाना फिलहाल 77,000 से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर पर केस करेंगी Kangana Ranaut, कारण जान घूम जाएगा किसी का भी दिमाग!
यह भी पढ़ें: क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)