Pawan Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पॉवर स्टार' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पवन सिंह और एक्ट्रेस मधु शर्मा की इस फिल्म का जब से फर्स्ट लुक आया है तब से उनके फैंस और ऑडियंस का क्रेज देखते ही बन रहा है. इसी कड़ी में  टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह की मस्त अदाकारी से भरपूर नया सांग 'रंगदारी' रिलीज किया गया है.


पवन सिंह का 'रंगदारी' गाना हुआ रिलीज


'पॉवर स्टार' के नए गाने 'रंगदारी' को अपने खास अंदाज में पवन सिंह ने गाकर सबको मस्त कर दिया है और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है. उनके स्वर से स्वर मिलाया है सिंगर खुशी कक्कड़ ने. उनकी जुगलबंदी सुनने में बहुत मधुर लग रही है. बात करें इस गाने के वीडियो की तो इसमें पवन सिंह डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट और आंखों में स्टाइलिश चश्मा लगाये डांस क्लब में एंट्री करके सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं तो वहीं ब्लैक ऑउटफिट एक्ट्रेस डिंपल सिंह क्लब डांसर के रूप में अपने हुश्न की बिजली गिरा रही हैं. 



इस गाने में जहां डिंपल सिंह अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को मोहित करना चाहती हैं तो वहीं पवन सिंह अपने निराले अंदाज में रंगदारी दिखाने की बात करते हैं. वाकई यह सांग काफी मजेदार है, जोकि बिग लेबल पर फिल्माया गया है. इसके वीडियो में डिम्पल सिंह डांस का तड़का लगाते हुए कहती हैं कि 'आवा स्टाटर संघे क्वाटर पिलाई दिहीं, पूरा कर दी मन्नत ये जन्नत दिखाई दिहीं... तब पवन सिंह अपने स्टाइल में कहते हैं कि... स्टाइल त गजब बा... 'हम फंसब ना काला बजारी में, सभे अझुराइल जाता नारी में हम रंगदारी में...' मैड्ज मूवीज बैनर के तले बिग स्केल पर बनाई गई भोजपुरी फिल्म 'पावर स्टार' के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं. 


पॉवर स्टार' का लुक देख फैंस हुए क्रेजी


इस गाने को गीतकार प्रिंस परदेशी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है. फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं. बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला रखी है. फिल्म में पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह 'टाइगर', प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर आएंगे. 


 


यह भी पढ़ें:  तलाक के बाद फिर एक-दूसरे के करीब आए राजीव सेन और चारू असोपा? सुष्मिता सेन के भाई ने बताई रिश्ते की सच्चाई