भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने नए साल 2025 की शुरुआत एक जबरदस्त गाने के साथ की है. आज उनका जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनका नया गाना 'आरा के ओठलाली' रिलीज हो गया है. ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और ना सिर्फ भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने 'आरा के ओठलाली' को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं. गाने ने ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है. इस वीडियो में पवन सिंह के साथ नई अदाकारा सोनम मलिक नजर आ रही हैं. सोनम का ये भोजपुरी डेब्यू है और पवन सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों की परफॉर्मेंस ने गाने की ऊर्जा को और बढ़ा दिया है.
पवन सिंह और कल्पना पटवारी की आवाज का चला जादू
'आरा के ओठलाली' गाने को पवन सिंह और पॉपुलर सिंगर कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में पवन सिंह के सुरों के साथ कल्पना पटवारी की आवाज का मेल इसे और भी खास बना रहा है. 'आरा के ओठलाली' गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने कंपोज किया है. गाने का म्यूजिक वीडियो भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
पवन सिंह ने फैंस से की ये अपील
अपने बर्थडे के मौके पर इस गाने को रिलीज के बाद पवन सिंह ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. पावर स्टार ने गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गाना बनाने की अपील की, पवन सिंह ने कहा, ''आरा के ओठलाली' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मेरे दिल के करीब है. मैंने इसे दिल से गाया है और ये गाना भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इसे प्यार और आशीर्वाद देंगे.