Pawan Singh On Akshara Singh Allegations: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इन दिनों बॉलीवुड में भी खूब बवाल मचा रहे हैं. दरअसल फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘काटी रात’ पवन सिंह ने ही गाया है. जो अब सुपरहिट हो चुका है. इसी बीच एक बार फिर पवन सिंह एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप और विवाद को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में पहली बार पवन सिंह अक्षरा को लेकर खुलकर बात की और उनके आरोपों पर करारा जवाब दिया.
अक्षरा सिंह संग रिश्ते पर क्या बोले पवन सिंह ?
दरअसल पवन सिंह हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते नजर आए. इस पॉडकास्ट में पवन सिंह ने खेसारी लाल के साथ-साथ अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते पर भी बात की. दरअसल जब पवन सिंह से पूछा गया कि क्या वो सच में अक्षरा सिंह से प्यार करते थे? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘पवन खुद कभी किसी को जाकर आई लव यू नहीं बोलते..’
इस इंटरव्यू में पवन सिंह ने अक्षरा के लगाए आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, ‘ये सच है मैंने कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया था और उनसे कहा था कि रहना हो तो ढंग से रहिए. नहीं तो नमस्ते प्रणाम करिए. लेकिन अब मैं सिर्फ यही कहूंगा कि अब वो जहां है, वहां खुश रहे और अपना काम करें. इसके आगे मुझे कुछ नहीं बोलना है.’
अक्षरा सिंह को गाना मैंने ही सिखाया है – पवन सिंह
इसके अलावा पवन सिंह ने ये भी खुलासा किया कि, ‘अक्षरा सिंह को सिंगर हमने ही तो बनाया है. उन्हें तो कभी माइक पकड़ना भी नहीं आता था. फिर एक बार मैंने उन्हें अपना गाना दिया और वो गाना सुपरहिट भी हुआ था. तो हमारी वजह से ही तो वो ये सब सीखी हैं. साथ ही ये भी कहा कि अगर दो लोग एक साथ काम करने लगे तो क्या उनमें दोस्ती नहीं बढ़ेगी..मोहब्बत नहीं होगा?’
ये भी पढ़ें -