Pawan singh Sad Bhojpuri Video Going Viral: भोजपुरी जगत में अपनी शानदार अदाकारी और दमदार डायलॉग्स के दम पर लाखों दिलों को अपना कायल बनाने वाले मशहूर अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रही है.  दर्शक पवन सिंह की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने के लिए बेताब नजर आते हैं. यूं तो सिनेमाई पर्दे पर पवन सिंह ने हर दूसरी  एक्ट्रेस के साथ रोमांस फरमाया है. लेकिन इन दिनों पवन सिंह का एक गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह चांदनी सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल आँख ना मिला पईबू हो रखा गया है.


वायरल हो रहे इस गाने में पवन सिंह का दिल पूरी तरह से टूट गया है. चांदनी सिंह ने पवन सिंह को प्यार में धोखा देते हुए उनके सारे अरमानों को चूर-चूर कर दिया है. चांदनी सिंह के प्यार में एक तरफा आशिक बन पवन सिंह सब कुछ भुला बैठे हैं. एक्टर की आंखों से बहते आंसू फैंस को भी रुला बैठे हैं. पवन सिंह और चांदनी सिंह का यह गाना आप आदिशक्ति फिल्म्स पर सुन सकते हैं. 



यह गाना साल 2020 में रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी तक 300000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. इस गाने पर 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 2 साल बाद ही पवन सिंह के इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. पवन सिंह के एक्सप्रेशन इस वीडियो में कमाल के नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के जज़्बात फैंस को उनके साथ कनेक्ट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Bigg Boss 16 का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!


अब यहां नजर आएगी इमली और आर्यन की रोमांटिक जोड़ी, जारी हुआ नये प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक