Pawan Singh की शक्ल तक नहीं देखना चाहती Jyoti Singh, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जाहिर किए जज़्बात
Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह ने हाल ही में अपनी तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह बीच रोड पर काफी उदास बैठी नजर आ रही हैं.
![Pawan Singh की शक्ल तक नहीं देखना चाहती Jyoti Singh, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जाहिर किए जज़्बात Pawan Singh Ex wife Jyoti Singh Shares cryptic post actress indirectly talk about actor Pawan Singh की शक्ल तक नहीं देखना चाहती Jyoti Singh, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जाहिर किए जज़्बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/2804ffa164edaca71222d7689de0cc541674993460635354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh Ex-Wife Jyoti Singh Shares cryptic post: जिस प्यार के साथ ज्योति सिंह ने पूरी जिंदगी साथ रहने के सपने सजाए थे आज वही प्यार ज्योति सिंह की आंखों में खटक रहा है, ऐसा हमारा नहीं खुद ज्योति सिंह का कहना है. जी हां हाल ही में पवन सिंह की एक्स वाइफ ज्योति सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने टूटे जज्बातों को जगजाहिर किया है. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता उस मोड़ पर आकर टूटा था जहां इन दोनों के बीच सब कुछ खराब हो गया था. दोनों एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर खूब लड़ते झगड़ते दिखाई दिए थे. तो वहीं यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है.
निराश बैठी नजर आईं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने अपनी चार-पांच खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "पिछले साल खौफ था कि तुझे खो ना दूं इस साल दुआ है कि तेरे सामने ही ना आऊं..." ज्योति सिंह ने बेशक इस पोस्ट में पवन सिंह का नाम जगजाहिर ना किया हो लेकिन चाहने वाले अच्छे से जानते हैं कि यह पोस्ट ज्योति सिंह ने किसके लिए लिखा है. वायरल हो रही तस्वीर में ज्योति सिंह माथे पर टीका लगाए, हरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. खुले बालों में ज्योति सिंह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
View this post on Instagram
ज्योति सिंह ने लंबे वक्त तक पवन सिंह के नाम का सिंदूर अपने माथे पर सजाए रखा था. लेकिन जब इनका रिश्ता दुनिया वालों के सामने बिखर कर आ तो ज्योति सिंह ने अपने माथे से पवन सिंह के नाम का सिंदूर हटा दिया. यूं तो बीते दिनों ज्योति सिंह के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते 2 दिन से ज्योति सिंह काफी निराश नजर आ रही हैं. बीते दिन भी ज्योति सिंह ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह बंद कमरे में हाथ में दिया लिए नजर आ रही थीं. ज्योति सिंह के चाहने वाले उनके लिए हमेशा चिंतित रहते हैं. ऐसे में इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. कमेंट बॉक्स में उनके चाहने वाले उन्हें खुश रहने की सलाह देते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)