Jyoti Singh Latest Post Creating Buzz :भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों के बाजार में छाए हुए हैं. पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से उनकी तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के बीच हो रही कहा सुनी टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बनती हैं. पवन सिंह अक्सर अपनी लव लाइफ के चलते मुसीबत के घेरे में घिर जाते हैं. बीते दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) और ज्योति के बिगड़े रिश्तों ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. जब उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने उनसे गुजारा भत्ता मांगा तो उनकी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई. सोशल मीडिया पर पवन सिंह ही नहीं ज्योति को भी ट्रॉलर्स का सामना करना पड़ा था.
तो वहीं पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति ने कुछ दिन पहले पवन सिंह और उनके चाहने वालों पर पलटवार करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि- लॉयल्टी के बारे में मुझसे बात ना ही कीजिए तो अच्छा होगा... मैं आज भी कुछ लोगों के ऐसे राज छुपाए बैठी हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर कीचड़ छाला है...
इस पोस्ट में ज्योति ने पवन सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन इनकी पोस्ट को पढ़ कमेंट बॉक्स में लोग कयास लगा रहे हैं कि यह पोस्ट उन्होंने पवन सिंह के लिए ही साझा किया है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति इस तस्वीर में मांग में सिंदूर लगाए शादीशुदा महिला के लिबास में नजर आ रही हैं. सेल्फी क्लिक करते हुए ज्योति ने इस कैप्शन के साथ दर्शकों को कंफ्यूजन में डाल दिया है.
ज्योति सिंह को सिंदूर लगाए देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके सामने कई सवाल खड़े कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि- जब पवन सिंह से अलग ही हो चुकी हो तो फिर सिंदूर क्यों लगाती हो... तो वहीं कोई लिखता है कि- आपने पवन सिंह की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया है..
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन के लिए जुनूनी हैं सुंबुल, सलमान खान ने सबके सामने लगाई फटकार, बोले- 'इतनी क्या गहरी दोस्ती'