'पवन सिंह ने पैर छूने को किया था मजबूर, गुस्से में टीवी-टेबल दे मारा', Akshara Singh ने रो-रोकर बताया था हाल
Pawan Singh and Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को लेकर कई खुलासे किए थे. अक्षरा ने बताया था कि पवन सिंह उन्हें डॉमिनेट करते थे. वो उनके साथ बहुत परेशान हो गई थीं.
Pawan Singh and Akshara Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अफेयर की खबरें लंबे समय तक चर्चा में रही थीं. हालांकि, जब वो रिलेशनशिप में थे जो उन्होंने इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन ब्रेकअप के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई संगीन इल्जाम लगाए थे. साथ ही पवन सिंह संग प्यार और अफेयर की बात को स्वीकार किया था.
'शादी के सपने देखने लगी थी'
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अक्षरा सिंह ने कहा था, 'मैं उनके प्यार में थी. मुझे लगता था कि मेरी जिंदगी का ये ही लड़का है. उसके बाद जब उन्हें ये लगा कि ये लड़की मेरे हाथ में है तो. एक समय ऐसा था कि मुझे लगता था कि वो जो भी कहें मैं मान लूंगी. मैं इमोशनल थी. नाम जुड़ गया है तो इनके साथ जिंदगी बितानी है. शादी के सपने देख रही थी. प्यार में पागल थी.पहली बीवी को लेकर कोई सवाल नहीं किया.'
पवन सिंह के लिए घरवालों से बोला झूठ
आगे अक्षरा ने कहा, 'करीबन एक साल ये चला. उसके बाद डॉमिनेटिंग वाला फेज शुरू हो गया. मैं रोज झूठ बोलकर उनके जगने से पहले उनके घर जाती थी. मैं उनके उठने का इंतजार करती थी. खाना बनाकर खिलाती थी. सारा काम करती थी. मुझे लगता था कि ये मेरी ड्यूटी है.'
View this post on Instagram
'रात में उनके सोने का इंतजार करती थी फिर मैं घर जाउंगी. पैरेंट्स को नहीं पता चलना चाहिए, ये डर लगता था. ऐसा लगता था कि समय आएगा तो घर में समझा लूंगी. एक साल होते-होते ऐसा हो गया कि तुम स्टेज पर सबके सामने बोलो कि तुम्हारा मुझसे अफयेर है. इंडस्ट्री में सभी को बोलो कि तुम्हारा मुझसे कुछ है. मुझे डर लगता था. तो वो कहते थे कि इसका मतलब है कि तुम्हें दूसरों के साथ काम करना है.'
'पवन सिंह ने किया डॉमिनेटिंग'
इसके अलावा अक्षरा ने बताया, 'पवन सिंह ने कहा था कि स्टेज पर चढ़ते ही मेरे पैर छूना है. पूरा हाथ टच होना है. मैं जैसे बोलूं वैसे ही करना है. अगर पैर ठीक से नहीं छुआ तो कान में आकर कुछ ऐसा बोल दिया जाएगा कि आप परेशान हो जाएंगे. आप इतने परेशान हो जाएंगे कि आपको ना मरते बनेगा ना जीते बनेगा. मैंने वो भी किया. बहुत ऐसी चीजें हुई हैं जिन बातों को मैं बाद में बोलूंगी. मैं ये उन सारी लड़कों के लिए बोलना चाहती हूं तो अपनी जान तक दे देती है. मुझे डॉमिनेट किया गया, मेंटली क्रश किया गया. (रोकर).'
पवन सिंह ने फोड़ दिया था टीवी
अक्षरा ने खुलासा किया था- 'वो बोलते थे कि तुम्हारा उससे चक्कर था. मैं बोलती थी नहीं था...फिर हां था. ऐसा करते करते अचानक आपके ऊपर टीवी फोड़ दिया जाता, टेबल पटक दिया जाता. आप एक्सेप्ट करो तो भी गलत हो, ना करो तो भी गलत हो. मैं इतनी डरा दी गई कि मुझे डर लगना बंद हो गया.'
ये भी पढ़ें- सात फेरे होंगे? या निकाह करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? बेस्ट फ्रेंड ने किया खुलासा