Monalisa Viral Old Song: भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों बेशक भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाए हुए हों लेकिन आज कल एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाती दिख रही हैं. मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री के कई टीवी शो में नजर आ रही हैं.


केवल टीवी इंडस्ट्री ही नहीं मोनालिसा ने तो इंटरनेट पर भी खूब ग्लैमर का जलवा दिखाया है. हाल ही में मोनालिसा एक पुराना गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ तो उनके चाहने वाले को पुराने दिन याद आ गए. वायरल हो रहे इस गाने में मोनालिसा पवन सिंह के साथ ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं.


दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस को भी उनके गाने पर झूमने पर मजबूर कर रही है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मोनालिसा का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो इससे पहले भी मोनालिसा के हर दूसरे दिन गाने वायरल होते दिखे हैं. पवन सिंह और मोनालिसा के इस गाने का टाइटल -मकइया में राजा जी- रखा गया है. यह गाना आप वेव म्यूजिक पर सुन सकते हैं. इस गाने पर 89 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 323k से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है.



यह गाना 7 साल पहले रिलीज हुआ था और लगातार इस गाने पर दर्शकों का बेशुमार प्यार देखने को मिल रहा है. मोनालिसा का यह हिट गाना फिल्म दरार का है. यह आइटम नंबर उस दौरान देखते ही देखते खूब वायरल हुआ था और फिर एक बार इस गाने ने अपनी धूम मचा रखी है. इस गाने को पवन सिंह और खुशबू जैन ने गाया है. बात करें मोनालिसा की तो मोनालिसा इन दिनों अपने टीवी शोज की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी डेली लाइफ अपडेट भी दर्शकों को देती रहती हैं.


ये भी पढ़ें-


Hera Pheri 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्‍म पर शुरू किया काम


क्‍या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्‍में? एक्‍टर ने कहा- ये आदमी इतनी...