Pawan Singh Networth: पवन सिंह, जिन्हें पावर स्टार के नाम से भी जाना जाता है, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर हैं. उन्होंने 'दरार', 'प्रतिज्ञा', 'प्यार बिना चैन कहा' और 'सैंया सुपरस्टार' जैसी भोजपुरी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से पहचान हासिल की है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवन सिंह का बचपन काफी गरीबी में बीता है.
कभी घरों में जाकर गाना गाते थे पवन सिंह
बता दें कि आज के समय में करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक पवन सिंह एक वक्त पर लोगों के घरों में गाना गाया करते थे. बिहार के आरा के रहने वाले पवन सिंह का बचपन बहुत गरीबी में बीता है. बचपन से ही एक्टर घर का खर्चा चलाने के लिए गाना गाया करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी पहचान बनने लगी. फिर साल 2007 में उन्होंने ऐसा गाना गाया जिसे सुनकर हर कोई डांस करने पर मजबूर हो गया. गाने का नाम है 'लॉलीपॉप'. इस गाने ने पवन को काफी फेमस बना दिया था.
जानें भोजपुरी सुपरस्टार की नेटवर्थ
इंडिया.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह की कुल संपत्ति 6 से 8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50 से 70 करोड़ रुपये है. एक्टर की कमाई का जरिया उनकी फिल्में हैं, यही वजह है कि वह एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. पवन सिंह एक फिल्म में काम करने के लिए 40 से 50 लाख रुपये की फीस लेते हैं और वह आमतौर पर साल में एक या दो फिल्मों में नजर आते हैं. साथ ही वह एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपये भी चार्ज करते हैं.
पवन सिंह सालाना 3 से 5 करोड़ रुपए तक कमाते हैं. पवन सिंह के पास मुंबई के लोखंडवाला में एक आलीशान फ्लैट भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है. मुंबई से लेकर बिहार तक उनकी कई संपत्तियां हैं. उनके पास बिहार के आरा में एक शानदार घर हैं. पवन सिंह को लग्जरी और एसयूवी कारों का भी शौक है. उनके पास 78 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज GLE 250D कार के साथ-साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं.
'लॉलीपॉप लागेलु' गाने से मिला फेम
पवन ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एल्बम ओढ़निया वाली से की और 2007 में रंगली चुनरिया तोहरे नाम से फिल्मों में कदम रखा. साल 2008 में रिलीज हुए उनके म्यूजिक एल्बम 'लॉलीपॉप लागेलु' ने उन्हें इंडस्ट्री में काफी फेम दिलाया. उन्हें 2016 में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला. पवन ने 2020 में 'कमरिया हिला रही है' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
वहीं हाल ही में पवन सिंह अपने पॉलिटिक्ल करियर को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पवन सिंह ने एक्स पर जानकारी दी कि वह काराकाट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे.
काराकाट से लोकसभा चुनाव लडे़ंगे पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.' पर्सनल लाइफ की बात करें तो पवन के कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर होने की चर्चा रही हैं और एक्टर अक्षरा सिंह के साथ भी रिश्ते में थे. इसके बाद उन्होंने 2018 में फैशन डिजाइनर ज्योति सिंह से कोर्ट मैरिज की थी.
यह भी पढ़ें: Eid 2024: ईद के लिए जन्नत जुबैर की खास तैयारी, बेस्ट फ्रेंड रीम शेख ने खुद अपने हाथों से लगाई मेहंदी, फोटोज वायरल